Wednesday, 7 December 2011


इस्लामाबाद. पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने मुहर्रम के दिन देश के आतंकी गुट तालिबान को धन्यवाद कहकर विवाद को आमंत्रण दे दिया है। रहमान का यह बयान उस समय सुर्खियों में आया है जब राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी हृदय रोग का इलाज करवाने दुबई गए हुए हैं। मंगलवार को शिया समुदाय ने अशूरा मनाया। रहमान मलिक ने इस अवसर पर कहा कि तालिबान के शुक्रगुजार हैं कि उसने इस पर्व के दौरान कोई आतंकी हमला नहीं किया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी तालिबान और अन्य सुन्नी उग्रवादी संगठन अशूरा के दौरान शिया समुदाय के जुलूसों को अपना निशाना बनाते रहे हैं। पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान के मुकाबले पाकिस्तान में मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाया गया। अफगानिस्तान की एक मस्जिद में एक फिदायीन हमले में 50 लोग मारे गए। राजधानी इस्लामाबाद में मीडिया को संबोधित करते हुए आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि उन्होंने तालिबान से शिया पर्व को सम्मान देने की अपील की थी। पिछले पांच सालों में तालिबान और उसके संबद्ध गुट पाकिस्तान में कई सौ फिदायीन हमले कर चुके हैं, जिसमें हजारों मासूम अपनी जानें गंवा चुके हैं।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...