Sunday, 11 December 2011

ठाकरे ने अन्ना हजारे पर साधा निशाना,कहा, क्यों कर रहे महाराष्ट्र को बेज्जत ?

मुम्बई.शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि ऐसा लगता है कि वह केवल केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को निशाना बना रहे हैं। ठाकरे ने शिव सेना के मुखपत्र सामना के सम्पादकीय में लिखा कि महाराष्ट्र और शेष भारत में अन्ना को केवल पवार ही भ्रष्ट नेता नजर आते हैं जबकि अन्य धुले हुए चावलों की तरह स्वच्छ छवि के लगते हैं।

उन्होंने कहा, यदि ऐसा है तो क्या सिर्फ पवार के लिए लोकपाल विधेयक का प्रस्ताव रखा गया है। आप (अन्ना) जंतर मंतर पर अनशन क्यों कर रहे हैं और अपनी हड्डियां क्यों गला रहे हैं। पवार और अन्ना दोनों महाराष्ट्र से हैं, तब आप शेष देश के सामने महाराष्ट्र को क्यों बेज्जत कर रहे हैं। आप केवल उन्हें ही क्यों लक्ष्य कर रहे हैं।"

अन्ना ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर लिखा था कि पवार को भ्रष्टों का बचाव करने की पुरानी आदत है। ठाकरे ने उनके इस वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि अन्ना 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संलिप्तता के आरोपी केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के साथ सहयोग करने वालों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते। गौरतलब है कि मूल्य वृद्धि एवं भ्रष्टाचार के मसले पर पिछले महीने दिल्ली में एक आदमी ने पवार को थप्पड़ मारा था।

ठाकरे ने गांधी के दर्शन पर अन्ना की जानकारी पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी टोपी पहन लेने से आप गांधी नहीं हो जाएंगे। उन्होंने कहा, "गांधी को पढ़ें और अनुभव करें। उन्होंने कभी भी शब्दों, विचारों या कृत्यों में हिंसा का इस्तेमाल नहीं किया। अन्ना ने पहले तो पवार को थप्पड़ मारने की घटना का समर्थन किया, फिर इस पर अफसोस जताया और फिर दोबारा इसका समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि अन्ना अपने सहयोगियों के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। ठाकरे ने कहा कि ये सहयोगी अन्ना के मार्फत अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, जो खतरनाक है। उन्होंने कहा,"यह कुछ ऐसा है कि जैसे अन्ना की कमर है और उस पर किसी और की धोती है। इन लोगों में अपने ब्लॉग पर सोनिया गांधी, उनके रिश्तेदारों और बोफोर्स घोटाले पर सवाल उठाने का साहस नहीं है।

अंत में ठाकरे ने कहा, हमें चुनावों के जरिए शरद पवार और उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की हार सुनिश्चित करनी है। इसके लिए हमें अन्ना की मौखिक माफिया भाषा की आवश्यकता नहीं है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...