Sunday 11 December 2011

बराक ओबामा का यह ‘राज’ जानकर हैरान हो जाएंगे आप ?


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का हर अंदाज निराला है, लेकिन उनकी एक हकीकत जानकर आप बेहद हैरान हो जाएंगे। दरअसल ओबामा गर्मी के दिनों में भी अपनी कार के एयरकंडिशनर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हो लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है और इसका खुलासा खुद ओबामा के निजी सहयोगी रेगी लव ने किया है। उन्होंने यह भी बताया है कि वे भी कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ ऐसी स्थिति में सफर कर चुके हैं।

रेगी लव का कहना है कि कई बार ऐसी स्थिति में सफर करते हुए उन्हे ऐसा महसूस होता था कि उन्हे चक्कर आ जाएगा। लेकिन राष्ट्रपति ओबामा बिल्कुल सामान्य रहते थे। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर ओबामा ऐसा क्यों करते हैं।


अरे ये क्या....ओबामा बेच रहे हैं टोपी और बेल्ट ?

जी हां,यह सच है अमेरिकी राष्ट्रपति यह सब बेच रह रहे हैं सिर्फ टोपी और बेल्ट ही नहीं बल्कि टी शर्ट, और हैंड बैग भी ओबामा की लिस्ट में शामिल है। और इसके लिए ओबामा अपनी वेबसाइट का सहारा ले रहे हैं ओबामा की वेबसाइट बराकओबामाडॉटकॉम परह यह सभी चीजें उपलब्ध हैं और यह सब ओबामा कर रहे हैं चंदा इकट्ठा करने के लिए। 2012 में होने वाले आम चुनावो भारी भरकम राशि खर्च होने का अनुमान है।

ओबामा की साइट पर कपड़े स्टीकर, कप, बटन सामान रखने के पैकेट आदि चीजें शामिल हैं। आपको बता दें कि इस साइट पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बराक ओबामा और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन की फोटो छपी है।
बराक ओबामा को साइट पर सामान बेचने से डबल फायदा मिल रहा है क्योंकि सामान बेचने से उन्हे धन तो मिल ही रहा है साथ में पार्टी का प्रचार भी हो रहा है इस साइट पर सामान की कीमत 3 डॉलर से लेकर 65 डॉलर तक है। इस बिक्री से मिलने वाले धन को ओबामा के विक्ट्री फंड का नाम दिया गया है।

महंगे तेल के लिए भारत-चीन जिम्मेदारः ओबामा ?

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत और चीन की तरक्की और समृद्धि से हैरान हैं और शायद इसलिए तरह-तरह के बयान देते फिर रहे हैं। अब उन्होंने इन देशों को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के लिए जिम्मेदार बताया है।
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि भारत और चीन जैसे देशों में तेल की बढ़ती मांग के कारण दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने एक स्पीच में कहा कि दशकों से हमारी अर्थव्यवस्था कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के दबाव में रही और भारत तथा चीन जैसे देशों में तेल की मांग बढ़ने से हालात और बिगड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि तेल की मांग बहुत ज्यादा है और यह आपूर्ति से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है। इसका मतलब यह हुआ कि इसकी कीमतें तब तक बढ़ती जाएंगी जब तक हम इस दिशा में कुछ नहीं करेगें।
लेकिन ओबामा ने यह माना कि इस समस्या का कोई त्वरित समाधान नहीं है। लेकिन ऐसे कदम उठा सकते हैं कि हम ऊर्जा के मामले में और स्वालंबी हो जाएं। हम इसके लिए एक स्ट्रेटजी बना रहे हैं लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका फोसिल फ्युल (कच्चे तेल का) इस्तेमाल करना नहीं यकायक नहीं छोड़ेगा। हम और भी अधिक तेल का उत्पादन करेंगे। ओबामा चाहते हैं कि अमेरिका धीरे-धीरे क्लीन एनर्जी की ओर जाए। इसके लिए वे ठोस कदम उठाना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...