Friday, 10 February 2012


यूपी का मुख्यमंत्री कोई हो, राहुल के हाथ में होगी नकेल!

नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश में अपनी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कोई भी हो नकेल राहुल के हाथ में होगी। उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि सूबे के माहौल से कांग्रेस की सरकार बनने के साफ संकेत हैं। 
  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी हो उसे राहुल गांधी के विकास का एजेंडा पूरा करना होगा। जायसवाल

ने दावा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए निकल रहा है। उन्होंने कहा कि 10 से 15 फीसदी युवक राहुल गांधी के लिए बाहर निकल रहे हैं। 
 चुनाव बाद गठबंधन नहीं करने की बात पर उन्होंने कहा कि हम खुद सरकार बनाने के लिए तैयार हैं। बिहार में भी इसी तरह का दावा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सच है कि हम बिहार में अपनी राजनीतिक हकीकत को पहचान नहीं पाए,लेकिन यूपी में ऐसा नहीं है। 
 जायसवाल ने कहा कि यूपी में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने विकास का एजेंडा तय किया है। यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर इस एजेंडे को पूरा करना ही पार्टी का उद्देश्य होगा। वर्मा-पुनिया विवाद पर जायसवाल ने कहा कि पुनिया पार्टी के सांसद हैं। उन्होंने यूपी में लंबे समय तक काम किया है। वे यहीं से जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं उन्हें बाहरी नहीं कहा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...