Friday, 10 February 2012


मोमबत्ती के सहारे काट रहे रातें, कैसे सुधरेंगी हालात ?

पानीपत।नूरवाला क्षेत्र की हनुमान कालोनी में करीब तीन माह से 150 घर अंधेरे में हैं। रहवासी मोमबत्ती की रोशनी पर निर्भर हैं। अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। खफा कालोनीवासियों ने 25 हजार रुपए एकत्र कर बिजली निगम में जमा कराए और सीएम हाउस से ट्रांसफार्मर लगवाने की सिफारिश लगवाई। इसके बावजूद उन्हें बिजली नहीं मिली।

कालोनी के संदीप,
किरणपाल, दलबीर सिंह, शमशेर सिंह समेत कई लोगों ने भास्कर को बताया कि क्षेत्र में जब कभी भी बिजली संबंधी कोई समस्या आती है तो उन्हें पैसे एकत्र कर जमा कराने पड़ते हैं। शिकायत से समाधान नहीं होता। निगम में ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग लेकर जाते हैं तो उन्हें आश्वासन मिलता है। कालोनी में पिछले तीन महीने से जले पड़े ट्रांसफार्मर को भी नहीं बदला गया।

मुख्यमंत्री से भी की शिकायत : कालोनी के लोगों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी की थी। इसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर तो लगवाया, लेकिन दूसरा नहीं लगाया। समस्या अब भी जस की तस है।

सीधी बात : सब डिवीजन छाजपुर के एसडीओ एसके त्यागी से
सवाल : हनुमान कालोनी में अब तक ट्रांसफार्मर क्यों नहीं लगाया गया ?
जवाब : जब कभी भी किसी स्थान पर ट्रांसफार्मर लगाने की कोशिश की तो कालोनी वासियों ने ही उस स्थान पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाने दिया। उन्होंने स्थान की मांग की, लेकिन कालोनीवासियों ने ट्रांसफार्मर के लिए जगह ही नहीं दी।
सवाल : ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कितने पैसों की मांग की ?
जवाब : ट्रांसफार्मर लगाने के लिए किसी अधिकारी ने पैसे नहीं लिए। कालोनी वासियों की शिकायत आई थी और सीएम हाउस से भी इस क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश मिले थे। इसके बाद ही यहां ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
सवाल : जले ट्रांसफार्मर को क्यों नहीं बदला जा रहा ?
जवाब: जले ट्रांसफार्मर को उतार लिया गया था। उसे लगाने की प्रक्रिया चल रही है। क्षेत्र में एक ट्रांसफार्मर पहले लगा दिया गया था। दूसरे को भी एक दो दिन में लगा दिया जाएगा।
सवाल : अभी तक क्यों नहीं मिली बिजली?
जवाब : शुक्रवार तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई चालू कर दी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...