Wednesday, 15 February 2012


एक गांव ऐसा जहां हर घर में कैंसर रोगी ?


जर्मनी के एक गांव ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को आश्चर्य में डाल दिया है। इस गांव में लगभग हर घर में एक व्यक्ति कैंसर से ग्रस्त है, यह जानकारी एक मीडिया रपट में सोमवार को सामने आई है। समाचार पत्र 'डेली मेल' ने कहा है कि 1,500 आबादी वाले वेवेल्सफ्लेथ
गांव को 'शापित गांव' करार दिया गया है।

कैंसर में अपनी दो पत्नियां गंवा चुके गांव के प्रमुख इंगो कार्सटेन्स ने कहा है, "मैं एक अभिशप्त जैसा महसूस करता हूं, युनिवर्सिटी ऑफ ल्यूबेक के अनुसंधानकर्ताओं ने इस प्रक्रिया की जांच की और स्तन, फेफड़ा, आहार नली, गर्भाशय, और पेट के कैंसर के मामले पाए। लेकिन वे इस घातक रोग का कोई कारण नहीं ढूढ़ पाए।

गांव के निवासियों ने पास में स्थित तीन परमाणु विद्युत संयंत्रों और एक पोत कारखाने को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है, जहां पोतों की जहरीले रंगों से रंगाई की जाती है। ग्रामीण कहते हैं कि उन स्थानों से कैंसर पैदा करने वाले कण वायु के साथ मिलकर उनके घरों में उड़कर आ जाते हैं।

विशेषज्ञों ने परमाणु संयंत्रों,पोत कारखानों, छत के लिए इस्तेमाल की गईं एस्बेस्टस चादरों, बिजली की लाइनों से निकलने वाले विद्युत धुओं और कैंसर रोगियों की जीवनशैली की जांच की।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...