Wednesday, 15 February 2012


इन्हें कोई किस कर ले तो आफत आ जाएगी ?

वेलेंटाइन के दिन ज्यादातर जोड़ों के लिए चुम्बन एक आम बात होगी। लेकिन 24 वर्षीया रकेल प्रिंस और उसके मंगेतर 26 वर्षीय ली वारविक के लिए किसिंग एजेंडा में नहीं है। और न ही ये कल हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रिंस को पानी से दुर्लभ एलर्जी है। इस अवस्था को एक्वाजेनिक उर्तिकेरिया कहते हैं.अगर वारविक के लार का कुछ स्पॉट भी प्रिंस को भयानक हीव्स में डाल सकता है।
 
इस एलर्जी के कारण डर्बीशायर की रहने वाली प्रिंस न ही स्विमिंग के लिए जा सकती है,न लम्बे समय तक नहा सकती ही और न ही ठंडा पानी पी सकती है क्योंकि उसका गला एक घूंट लेने में ही फूल जाता है। सुश्री प्रिंस कहती है:'मुझे इस एलर्जी के कारण निराशा होती है क्योंकि मैं भी आत्मीयता और निकटता चाहती हूं । लेकिन अगर ली मुझे एक किस करता है तो मुझे प्रतिक्रिया शुरू होने से पहले तुरंत इसे पोछ देना पड़ता है।

   
'चुंबन करने में सक्षम नहीं होने के कारण यह थोड़ा निराशाजनक है, लेकिन ली इसकी क्षति-पूर्ती प्यार जता कर और गिफ्ट्स देकर कर देता है, हालांकि इस एलर्जी के कारण सुश्री प्रिंस को फाएदा भी होता ही। घर के बर्तन धोने का काम ली को करना पड़ता है।
 
उन्होंने कहा:'हम एक दिन अपना बच्चा चाहते हैं लेकिन इस बारे में हमें अच्छे से सोंचना होगा क्योंकि मैं धोने और साफ़ करने का काम नहीं कर पाउंगी 'दूसरा मैं इस अलर्जी को अपने बच्चे में हस्तांतरित नहीं करना चाहती हूँ और यह ऐसा दुर्लभ एलर्जी है की कोई ये नहीं कह सकता कि मुझे बच्चा रखना चाहिए या नहीं।'

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...