सीरिया में सैन्य हमला, 200 से ज़्यादा मौतें ?
सीरिया में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सेना की ओर से
होम्स शहर में की गई हिंसा में कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई है.
शहर के नज़दीक मौजूद बीबीसी संवाददाता का
कहना है कि शहर से आ रही खबरों के मुताबिक सेना के विद्रोहियों के गढ़ समझे जाने वाले कई इलाकों में टैंकों से हमला किया और भीषण बम बारी की है. विद्रोहियों के मुताबिक सेना के जवान अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को निशाना बना रहे हैं और शहर का संपर्क देश के दूसरे इलाकों से पूरी तरह कट गया है.
कहना है कि शहर से आ रही खबरों के मुताबिक सेना के विद्रोहियों के गढ़ समझे जाने वाले कई इलाकों में टैंकों से हमला किया और भीषण बम बारी की है. विद्रोहियों के मुताबिक सेना के जवान अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को निशाना बना रहे हैं और शहर का संपर्क देश के दूसरे इलाकों से पूरी तरह कट गया है.
हालांकि इस बमबारी में मरने वालों की संख्या की स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि अगर यह आंकड़ा सही तो यह सीरिया में हुई अब तक की सबसे हिंसात्मक कार्रवाई होगी. सरकार ने होम्स शहर में बमबारी की ख़बरों को खारिज किया है. सरकार का कहना है सीरिया में जारी हिंसा हथियारबंद गुटों की ओर से की जा रही है और मीडिया सीरिया में सरकार विरोधी भावनाओं को भड़का रहा है.
सीरिया पर प्रस्ताव
सीरिया पर अरब लीग के शांति प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान की उम्मीद है. रूस ने प्रस्ताव के मसौदे पर कई आपत्तियां जताई थी और उसकी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव में पहले ही बदलाव किए जा चुके है. मतदान होने की स्थिति में रूस ने इस पर अपना वीटो देने की धमकी दे रखी है.
इस बीच रुस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने कहा है कि सीरिया में हिंसा पर रोक लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में लाए गए मसौदे पर अगर आज मतदान कराया जाता है तो यह फैसला ‘निंदनीय’ और ‘विवादास्पद’ होगा.
लावरोव ने कहा कि यह मसौदा निराशाजनक नहीं लेकिन इसमें कई सुधार किए जाने की गुंजाइश है और ऐसा न होने पर संयुक्त राष्ट्र का फैसला सीरिया में गृहयुद्ध की स्थिति पैदा कर देगा. लावरोव का कहना है कि फिलहाल ये मसौदा सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के पक्ष में झुका हुआ है.
रूस ने प्रस्ताव के मसौदे पर कई आपत्तियां जताई थी और उसकी आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव में पहले ही बदलाव किए जा चुके है. मतदान होने की स्थिति में रूस ने इस पर अपना वीटो देने की धमकी दे रखी है.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !