'फिल्मी' जिस्मफरोशी से झलकता सिनेमा का 'शर्मनाक' चेहरा
रुपहले पर्दे की चाह अक्सर कदम बहका देती है। आंखों में सफल अभिनेत्री बनने का सपना संजोए लड़कियां जब मायानगरी में आती हैं, तो उनकी आंखें खुल जाती हैं। फिर फिल्म में रोल पाने या पापी पेट को पालने के लिए देह व्यापार में उतरना पड़नता है। इसका चलन बॉलीवुड हो या साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है।
महाराष्ट्र के पुणे में हाई प्रोफाइल सेक्स
रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक फाइव स्टार होटल से जिस्मफरोशी का धंधा चला रही हीरोइन को गिरफ्तार किया है। यहां धंधे के लिए दो घंटे के लिए दो लाख रुपये लिए जाते थे।
हीरोइन की पहचान तमिल फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री कैरोलीन मारिया के तौर पर हुई है। यह चेन्नई की मूल निवासी है जहां सईदानगर में उसका घर है। कैरोलीन ने 'रेन’ और ‘वादा चेल्लन' जैसी तमिल फिल्मों में काम भी किया है। इसने हीरे के ऐड के लिए भी काम किया है।
जिस्मफरोशी का फिल्मी कनेक्शन
इस तरह के सेक्स रैकेट का कहीं ना कहीं फिल्मी कनेक्शन जरूर होता है। हाल ही में बेंगलुरू में पुलिस ने जिस्मफरोशी के आरोप में छोटे परदे के तीन कलाकारों सहित सात को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें शहर के दो ठिकानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था।
जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल टीवी कलाकारों की पहचान सरोजा, दीक्षिता (24) और अनीता (35) के रूप में हुई थी। ये कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। सरोजा (50) के पति कृष्णमूर्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया। यहां एक ग्राहक से 5 हजार से 10 हजार रुपये तक वसूले जाते थे।
इससे पहले भी पिछले साल हैदराबाद में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें पकड़ी गईं नौ लड़कियों में से दो तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्रियां थीं। पकड़ी गई अभिनेत्रियों में से सायरा बानो ने कुछ तेलुगू फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि ज्योति नाम की अभिनेत्री कई तेलुगू फिल्मों में सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभा चुकी है।
महाराष्ट्र के पुणे में हाई प्रोफाइल सेक्स
रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यहां एक फाइव स्टार होटल से जिस्मफरोशी का धंधा चला रही हीरोइन को गिरफ्तार किया है। यहां धंधे के लिए दो घंटे के लिए दो लाख रुपये लिए जाते थे।
हीरोइन की पहचान तमिल फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री कैरोलीन मारिया के तौर पर हुई है। यह चेन्नई की मूल निवासी है जहां सईदानगर में उसका घर है। कैरोलीन ने 'रेन’ और ‘वादा चेल्लन' जैसी तमिल फिल्मों में काम भी किया है। इसने हीरे के ऐड के लिए भी काम किया है।
जिस्मफरोशी का फिल्मी कनेक्शन
इस तरह के सेक्स रैकेट का कहीं ना कहीं फिल्मी कनेक्शन जरूर होता है। हाल ही में बेंगलुरू में पुलिस ने जिस्मफरोशी के आरोप में छोटे परदे के तीन कलाकारों सहित सात को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें शहर के दो ठिकानों पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था।
जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल टीवी कलाकारों की पहचान सरोजा, दीक्षिता (24) और अनीता (35) के रूप में हुई थी। ये कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं। सरोजा (50) के पति कृष्णमूर्ति को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया। यहां एक ग्राहक से 5 हजार से 10 हजार रुपये तक वसूले जाते थे।
इससे पहले भी पिछले साल हैदराबाद में पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसमें पकड़ी गईं नौ लड़कियों में से दो तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्रियां थीं। पकड़ी गई अभिनेत्रियों में से सायरा बानो ने कुछ तेलुगू फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जबकि ज्योति नाम की अभिनेत्री कई तेलुगू फिल्मों में सहायक अभिनेत्री की भूमिका निभा चुकी है।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !