Tuesday, 14 February 2012


गंभीर ने फिर खोला मुंह, सचिन तेंडुलकर पर साधा निशाना ?

एडिलेड. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक और विवादास्पद बयान देकर सनसनी मचा दी है, ऑस्ट्रेलियाई अखबार हेराल्ड सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर ने सचिन तेंडुलकर पर विवादास्पद टिप्पणी की है ?गंभीर ने कहा कि टीम इस वनडे ट्राइसीरीज में सचिन तेंडुलकर को उनके 100वां शतक के लिए नहीं खेला सकती। गंभीर ने यह बयान श्रीलंका के खिलाफ वनडे से ठीक पहले दिया है, हेराल्ड सन के मुताबिक गंभीर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में हमने जो टीम उतारी वो हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश थी। हम सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को मौका देंगे जो कि टीम की जीत में मदद कर सकें .
तेंडुलकर पिछली 11 पारियों से अपने 100वें शतक का इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्डकप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद से सचिन 100 का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं, गंभीर ने कहा, आपको बड़े नाम नहीं उन खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो कि प्रदर्शन कर सकें .
गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 92 रन की पारी खेली थी, उल्लेखनीय है कि गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया पर 4 विकेट की जीत दर्ज करने के तुरंत बाद ही यह बयान देकर सनसनी मचा दी थी कि कप्तान धोनी के कारण मैच अंतिम ओवर तक खिंच गया, गंभीर ने कहा कि एक या दो निजी प्रदर्शनों से मैच नहीं जीते जाते। इसके लिए पूरी टीम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होता है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...