ब्रिटेन की महारानी के सामने खोली पैंट,ऑस्ट्रेलिया शर्मिदा ?
मंगलवार को बरमैन लियाम लायड वारिनर पर यह जुर्माना ब्रिस्बेन की अदालत में लगाया गया। उस पर आरोप था कि उसने अक्तूबर में महारानी की शाही यात्रा के दौरान महारानी और उनके पति के सामने अपने नितंबों को उघाड़ कर सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार किया था। वारिनर को अपने उघड़े नितंबों के बीच में आस्ट्रेलियाई ध्वज लगाए और शाही दंपती के काफिले के साथ भागते पकड़ा गया था।
यह पता नहीं चला था कि शाही दंपती ने उसे ऐसा करते देखा था या नहीं। वारिनर ने अदालत के बाहर कहा कि वह‘किसी भी अभिमानी संभ्रांत के खिलाफ’ इस तरह का व्यवहार फिर करेगा।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !