Wednesday, 15 February 2012


ब्रिटेन की महारानी के सामने खोली पैंट,ऑस्ट्रेलिया शर्मिदा ?

ब्रिस्बेन.ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-द्बितीय और उनके पति प्रिंस फिलिप की आस्ट्रेलिया की शाही यात्रा के दौरान उनके प्रति अभद्र व्यवहार करने वाले एक सिडनी निवासी पर आठ सौ डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
मंगलवार को बरमैन लियाम लायड वारिनर पर यह जुर्माना ब्रिस्बेन की अदालत में लगाया गया। उस पर आरोप था कि उसने अक्तूबर में महारानी की शाही यात्रा के दौरान महारानी और उनके पति के सामने अपने नितंबों को उघाड़ कर सार्वजनिक रूप से अभद्र व्यवहार किया था। वारिनर को अपने उघड़े नितंबों के बीच में आस्ट्रेलियाई ध्वज लगाए और शाही दंपती के काफिले के साथ भागते पकड़ा गया था। 
 
यह पता नहीं चला था कि शाही दंपती ने उसे ऐसा करते देखा था या नहीं। वारिनर ने अदालत के बाहर कहा कि वह‘किसी भी अभिमानी संभ्रांत के खिलाफ’ इस तरह का व्यवहार फिर करेगा।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...