तस्वीरें: सीएम दे रहे थे भाषण-मंत्री देख रहे थे पॉर्न वीडियो ?
स्थानीय चैनल को विधानसभा कार्यवाही के सीधा प्रसारण के दौरान ये फुटेज मिले थे। चैनल ने मंगलवार को
इसका प्रसारण किया। कर्नाटक विधानसभा में दूरदर्शन के अलावा स्थानीय चैनल को भी कार्यवाही प्रसारण की इजाजत है। इस बीच टीवी चैनलों के मुताबिक भाजपा हाईकमान ने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा है। चैनल के मुताबिक जब मंत्री अश्लील फिल्म देखने में व्यस्त थे, उस वक्त सदन में बीजापुर में पाकिस्तानी झंडे फहराने के मसले पर बहस हो रही थी।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !