Friday, 10 February 2012


तस्‍वीरें: सीएम दे रहे थे भाषण-मंत्री देख रहे थे पॉर्न वीडियो ?

कर्नाटक सरकार के दो मंत्री विधानसभा कार्यवाही के दौरान मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहे थे। स्थानीय समाचार चैनल ने मंगलवार को इसका खुलासा किया है। चैनल की ओर से जारी वीडियो फुटेज के मुताबिक सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सवाड़ी अपने मोबाइल पर अश्लील फिल्म देख रहे थे। बाद में उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री सीसी पाटिल को भी वह फिल्म दिखाई।

 
स्थानीय चैनल को विधानसभा कार्यवाही के सीधा प्रसारण के दौरान ये फुटेज मिले थे। चैनल ने मंगलवार को
इसका प्रसारण किया। कर्नाटक विधानसभा में दूरदर्शन के अलावा स्थानीय चैनल को भी कार्यवाही प्रसारण की इजाजत है। इस बीच टीवी चैनलों के मुताबिक भाजपा हाईकमान ने दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा है। चैनल के मुताबिक जब मंत्री अश्लील फिल्म देखने में व्यस्त थे, उस वक्त सदन में बीजापुर में पाकिस्तानी झंडे फहराने के मसले पर बहस हो रही थी। 

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

ना बारिश ना तूफ़ान फिर भी धंसी निर्माणाधीन रेलवे ट्रेक, टला बड़ा हादसा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क  इंदौर-अकोला निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक ग्राम टाकलखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास धंस गया, एक घंटे पहले ही ट्रैक ...