मोदी ने गोधरा मैं गुनाह ही नहीं गुनाहे अज़ीम किया है ?
सवाल, हम मोदी मोदी चिल्ला रहे हैं और मोदी को सजा की मांग कर रहे हैं लेकिन यह सब इन्टरनेट तक ही सिमित है इससे हकीकत का कोइ लेना देना नहीं है ? सवाल यह पैदा होते हैं के हमही नहीं सब जानते हैं के मोदी ने गोधरा मैं गुनाह ही नहीं गुनाहे अज़ीम किया है ? लेकिन आज तक मोदी का क्या बिगड़ा है मोदी आज भी वहीँ है और पहले से जियादा ताक़तवर है ? इसको ताक़तवर बन्ने का मोका किसने दिया ? मुझको याद है मोदी को भाजपा के आला नेता श्री अटल बिहारी बाजपाई जी ने गोधरा कांड पर खुद कहा था के मोदी का गुनाह माफ़ करने वाला नहीं है, लेकिन उस वक़्त भी हुआ कुछ नहीं बल्कि मोदी को बचने के लिए वक़्त दिया गया और आज वही वक़्त मोदी को उपर उठा रहा है . मैं आप सबसे जानना चाहता हूँ के अगर मोदी को पहली जाँच रिपोर्ट मैं दोषी माना गया तो आज तक वो सत्ता मैं किस हक से हैं और किसके कहने पर हैं , यह सही है आज गुजरात मैं विकास हो रहा है लेकिन इसका मकसद यह नहीं है के मोदी विकास पुरुष हैं बल्कि मोदी के विकास का मकसद अपने आपको गोधरा कांड से बचाना है, और अपनी उपलब्धियों से अवाम की निगाह मैं ऊँचा उठाना है जिससे उनपर लगे इलज़ाम को अवाम उनकी उपलब्धियों मैं भूल जाये और आज हो भी वही रहा है, मगर एक बात साफ़ है मरहूम जाफरी साब जो काम गुजरात के लिए जीते जी न कर सके वो उनकी शहादत ने जालिमों से करा दिया, इतिहास मैं अगर गुजरात के विकास को लिखा जायेगा तो साथ मैं उन शहीदों के नाम भी होंगे जिनकी लाशों पर चढ़ कर मोदी सरकार को मज़बूरी मैं विकास करना पढ़ रहा है !
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !