दिलीप कुमार ने दिया गुरु मंत्र :संजय दत्त
अभिनेता संजय दत्त को अभिनय सम्राट कहे जाने वाले दिलीप कुमार ने जो गुरु मंत्र दिया था वो उसे आज भी नहीं भूले हैं. ये बात ख़ुद संजय दत्त ने बताई अपनी आने वाली फ़िल्म अग्निपथ के प्रोमोशन के दौरान.
कपूर और ख़ुद दिलीप कुमार सरीखे कद्दावर अभिनेताओं के सामने सहज अभिनय कर पाए.
संजय दत्त ने इसी बातचीत के दौरान अपनी मां नर्गिस दत्त का भी ज़िक्र किया. संजय दत्त ने बताया, "मेरी मां कैमरे चालू होते ही अपने किरदार में घुस जाती थीं और शॉट ख़त्म होते ही तुरंत उस किरादर से निकल भी जाती थीं और कैमरामैन, जूनियर आर्टिस्ट वगैरह के साथ गप्पें मारने लगती थीं."
"कुछ फ़िल्में दोस्ती की ख़ातिर"
संजय दत्त ने ये भी कहा कि उन्हें कुछ फ़िल्में महज़ दोस्ती की ख़ातिर करनी पड़ी जिन्हें शायद वो नहीं करना चाहते. उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि उनकी पिछली फ़्लॉप फ़िल्म रास्कल ऐसी ही एक फ़िल्म थी. संजय दत्त ने अपनी निजी ज़िंदगी के बारे में कहा कि वो अपने पारिवारिक जीवन से बेहद ख़ुश हैं.साल 2010 के अक्टूबर महीने में उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था. जिनमें एक बेटा है और एक बेटी.
संजय ने बताया कि अब दोनों बच्चे चलने लगे हैं और कुछ कुछ बातें भी करते हैं. संजय दत्त ने ये भी कहा कि अब वो दोबारा राजनीति में कभी नहीं आएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी त्रिशाला जो कि उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा से हैं, ने अमरीका में फ़ोरेंसिक साइंस में कोर्स किया है और वे वहीं पर अपना करियर बनाएंगी.
इस बातचीत के दौरान संजय दत्त ने बताया कि मुन्नाभाई सीरीज़ की अगली फ़िल्म भी वे ही कर रहे हैं. ग़ौरतलब है कि इससे पहले राजकुमार हीरानी निर्देशित मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई में भी संजय दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी. दोनों ही फ़िल्में बड़ी हिट साबित हुई थीं.
अब 26 जनवरी को रिलीज़ हो रही फ़िल्म अग्निपथ में संजय दत्त खलनायक कांचा की भूमिका निभा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !