Saturday, 11 February 2012


पाकिस्तान में दिलीप कुमार का घर बना राष्ट्रीय धरोहर

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत ने पेशावर में स्थित अभिनेता दिलीप कुमार यानी यूसुफ़ ख़ान के पुश्तैनी घर को औपचारिक रुप से राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दिया है और उसे ख़रीदने का फ़ैसला लिया है.
दिलीप कुमार और सायरा बानो
संस्कृति विभाग के निदेशक परवेज़ ख़ान सबतख़ेल ने
बताया कि क़रीब तीन महीने पहले वरिष्ठ मंत्री मियाँ इफ़्तिख़ार हुसैन ने दिलीप कुमार के 89 जन्मदिन के अवसर पर उनके पुश्तैनी घर का दौरा कर उसे राष्ट्रीय धरोहर बनाने की घोषणा की थी. 
उन्होंने बताया कि प्रांतीय सरकार ने दूसरे चरण में पेशावर स्थित भारत के एक ओर अभिनेता राज कपूर के घर को भी राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा देने का फ़ैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पेशावर की किस्सा ख़्वानी बाज़ार में दिलीप कुमार के घर को ख़रीदने के लिए अनुशंसा मुख्यमंत्री को भिजवा दी है और कुछ दिनों के भीतर घर को ख़रीद लिया जाएगा.

घर की याद

उनके मुताबिक़ घर के मालिक ने पहले उसकी क़ीमत पाँच करोड़ रुपय माँगी थी लेकिन बाद में बातचीत के बाद तीन करोड़ रुपय में ख़रीदने का फ़ैसला हुआ. परवेज़ ख़ान ने बताया कि घर ख़रीदने के बाद उसका पुनर्निमाण किया जाएगा और बाद में आम जनता के लिए खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में राज कपूर के घर को भी ख़रीद लिया जाएगा और उसे भी राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा दिया जाएगा.
ग़ौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में प्रांतीय सरकार ने दिलीप कुमार के घर को राष्ट्रीय धरोहर क़रार देने का फ़ैसला लिया था और दिलीप कुमार ने ट्विटर पर इसकी प्रशंसा की थी. दिलीप कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि घर का नाम सुनते ही उन्हें अपने रिश्तेदारों और विशेषकर माँ की बहुत याद आती है, जो सारा दिन रसोईघर में काम करती रहती थी. किस्सा ख़्वानी बाज़ार को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि कहानी कहने की कला उन्होंने वहाँ से सीखी जो बाद फ़िल्मी दुनिया में उनके काम आई.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...