Tuesday 8 May 2012

बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया अखिलेश ने



मैनपुरी उत्तर प्रदेश - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहली बार बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया, अखिलेश ने सोमवार को मैनपुरी में कहा कि बसपा सरकार में हुए सभी घोटालों की जांच होगी और यदि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें भी सजा झेलने होगी.

एक शादी समारोह में शामिल होने आए अखिलेश ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, मायावती राज में हुए सभी घोटालों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री को भी सजा होगी, अब तक प्रकाश में आए घोटालों की जांच चल रही है, देश के अगले राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के रूख के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा कि इस संबंध में पार्टी का केन्द्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा, पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की तरह ही चिकित्सा संस्थान खोले जाने की वकालत करते हुए अखिलेश ने कहा कि इस अंचल में इसकी बहुत जरूरत है.

सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी भ्रष्टाचार के विरोध और विदेशों में जमा कालाधन वापस लाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे सभी लोगों का साथ देगी, मुख्यमंत्रियों को भी लोकपाल के दायरे में लाए जाने के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी दलों के बीच सार्थक चर्चा और विचार विमर्श होना जरूरी है, नगर निकाय चुनाव में पार्टी की रणनीति के बारे में हुए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि सपा सभी महानगरों के महापौर पद पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी, अखिलेश पार्टी विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव के परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे, जिसमें पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शरीक हुए.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...