पण्डित चन्द्रशेखर आजाद का जन्म उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बदरका गांव में 23 जुलाई सन् 1906 को हुआ था, आजाद के पिता पण्डित सीताराम तिवारी संवत् 1956 में अकाल के समय अपने पैतृक निवास बदरका को छोड़कर पहले कुछ दिनों मध्य प्रदेश अलीराजपुर रियासत में नौकरी करते रहे फिर जाकर भावरा गांव में बस गए, यहीं बालक चन्द्रशेखर का बचपन बीता,
अन्ना टीम और आजाद की जन्मस्थली- भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी मुहिम जगाने वाली अन्ना टीम अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बदरका गांव से भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाया था, अन्ना टीम का मानना था कि जिस तरह ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अमर शहीद ने युवकों को संगठित कर ब्रिटिश साम्राज्य की चूलें हिला दी थीं, उसी तरह अन्ना टीम भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नौजवानों को एकजुट करने का प्रयास कर रही है.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !