Wednesday, 9 May 2012

साहब कुछ करो, भूख से मर रहा है मेरा परिवार ?



इंदौर.मैं मल्हाराश्रम स्कूल में करीब 15 साल से खाना बनाने का काम कर रहा था, स्कूल प्रबंधन ने यह कहकर नौकरी से निकाल दिया कि शिक्षा मंत्री और कलेक्टर के आदेश हैं, अब मैं बेरोजगार हो गया हूं, मेरा परिवार भूखों मर रहा है, स्कूल प्रबंधन नौ माह से ग्रेच्युटी के रुपए भी नहीं दे रहा है, इसके लिए कई बार जनसुनवाई में शिकायत कर चुका हूं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है,  मंगलवार को कलेक्टोरेट में जनसुनवाई के दौरान मल्हाराश्रम निवासी गोपाल पनाडे ने यह गुहार लगाई, मदद मांगते समय उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे, अफसरों ने कहा प्रिंसिपल विजया शर्मा से बात कर समस्या हल करवाएंगे, जनसुनवाई में पेंशन, राशन कार्ड, अतिक्रमण, दहेज प्रताड़ना सहित कई अन्य मामले आए.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...