बेंगलुरु. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और उनकी पत्नी के खिलाफ बेंगलुरु सिटी पुलिस कार्रवाई करने पर विचार कर रही है, गत रविवार को हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु व डेक्कन चार्जर्स के बीच मैच के बाद प्रसाद की पत्नी ने स्थानीय एएसआई के साथ बद्तमीजी की, हुआ कुछ यूं,
मैच खत्म होने के बाद लगभग रात के 12 बजकर 10 मिनट पर वेंकटेश की पत्नी एक अन्य महिला के साथ चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट पी-1 एक कार के पास खड़ी हुई थीं, वह कार प्लेयर्स एरिया में पार्क थी, आईसीसी की आचार संहिता के मुताबिक सिर्फ टीम के सदस्य और अधिकारी ही उस एरिया में खड़े रह सकते हैं, जब पुलिसकर्मी ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, तो मिसेज प्रसाद अपने पति का रौब दिखाने लगी, पुलिसकर्मी के मुताबिक प्रसाद की पत्नी ने उनसे कुछ अप शब्द भी कहे और वहां से जाने से इंकार कर दिया, जब इस घटना की जानकारी प्रसाद को मिली तो वो नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी पत्नी को ड्रेसिंग रूम के अंदर ले गए, हालांकि बाद में वेंकटेश ने अपनी पत्नी की तरफ से सार्वजनिक माफी मांग ली...
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !