Wednesday, 30 May 2012

मां ने किया ऐसा कुकर्म ? दुष्कर्म जैसे कृत्य में अपने बेटे का साथ


ग्वालियर- किसी भी मां से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है कि वह दुष्कर्म जैसे कृत्य में अपने बेटे का साथ दे, जिला एवं सत्र न्यायालय ने सालभर पुराने गैंग रेप के एक मामले में मंगलवार को आरोपी देवेंद्र जाटव (20) पुत्र मजबूत सिंह को 10 साल की कठोर कैद की सजा सुनाते हुए यह टिप्पणी की, हालांकि, वारदात में शामिल आरोपी की मां
राजाबेटी (62) की उम्र अधिक होने के कारण उसे सजा से मुक्त कर दिया.
मामले में दूसरा आरोपी देवेंद्र का चाचा मेहताब सिंह फरार है, चतुर्थ दशम अपर सत्र न्यायाधीश पीके शर्मा ने देवेंद्र जाटव को धारा 376-2जी के तहत दोषी करार दिया, अपर लोक अभियोजक पंकज पालीवाल के मुताबिक 22 मई 2011 को महलगांव पहाड़ी से 17 वर्षीय मेनका (बदला हुआ नाम) गायब हो गई थी, यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को जांच में पता चला कि महलगांव पहाड़ी निवासी देवेंद्र जाटव व उसकी मां राजाबेटी मेनका को बाइक पर बैठाकर ले गए थे, पुलिस ने डबरा थाना क्षेत्र के समूदन गांव से मेनका को मुक्त करा कर देवेंद्र को गिरफ्तार किया था, यहां देवेंद्र व उसके चाचा मेहताब सिंह ने बारी-बारी से 23 मई को कई बार मेनका के साथ दुष्कर्म किया, मेनका ने बताया कि देवेंद्र व उसकी मां राजाबेटी ने उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया था, बात नहीं मानी तो उसके साथ दुष्कर्म कर दिया.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...