Wednesday, 30 May 2012

पड़ोसी संग पत्नी लूट रही थी मजे, पति से नहीं हुआ बर्दाश्त ?


नई दिल्ली- वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में अवैध संबंध का विरोध करने पर पड़ोसी ने व्यवसायी को चाकू मार दिया, घायल को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जानकारी के मुताबिक मदनगीर इलाके में राजेश (34) अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनके पड़ोस में रहने वाले पवन गुप्ता के माता-पिता की हाल ही में मौत हो गई थी, बताया जा रहा है कि पवन और राजेश की पत्नी के बीच
अवैध संबंध बन गए थे, फिर, 25 मई को राजेश ने अपनी पत्नी और पवन को आपत्तिजनक हालत में देखा तो उसने विरोध जताया, इसके बाद, राजेश रोजाना की तरह रात को टहलते हुए पुष्प विहार की तरफ गए तो यहां पवन अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर आया और राजेश पर चाकू से हमला कर दिया, बाद में घायल राजेश को प्रत्यक्षदर्शियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...