Wednesday, 9 May 2012

सचिन तक भरते हैं पानी- कमाई इतनी की टूट गए सारे रिकॉर्ड


दुनिया में खेल के चलते स्टार खिलाड़ी तो कई हैं, लेकिन कमाई के मामले में स्टार खिलाड़ी तो कुछ ही हैं, दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी ने कमाई के मामले में सचिन से लेकर गांगुली तक सबको पानी पिला रखा है, गोल्फ के स्टार खिलाड़ी टाइगर वुड्स 43 अरब रुपये से ज्यादा कमाई करते हैं, अमेरिका के वुड्स दुनिया के सबसे अमीर
खिलाड़ी हैं, फुटबाल के स्टार खिलाड़ी डेविड बेकहम भी 13 अरब रुपये से ज्यादा कमाई कर चुके हैं, 37 साल के बेकहम इससे पहले भी कमाई के मामले में टॉप 3 में शामिल थे, बेकहम को बतौर खिलाड़ी 40 लाख पाउंड हर साल मिलते हैं, वहीं विज्ञापन और ब्रांड एंबेस्डर के जरिए बेकहम 2.10 करोड़ पाउंड कमाते हैं, दिलचस्प है कि बेकहम एडीडास, सैमसंग, कोटी, सैंसबरी और एचएनएम जैसे ब्रांड के लिए माडलिंग करते हैं, विश्व के 100 अमीर खिलाड़ियों की सूची में सबसे अधिक 48 खिलाडी फुटबाल के हैं, हालांकि शीर्ष 10 में पूर्व खिलाडी ही अधिक हैं लेकिन बेकहम के अलावा फार्मूला वन के रेसर लेविस हैमिल्टन और जेनसन बटन भी इसमें जगह बनाने में कामयाब हुए हैं....

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...