Tuesday, 9 November 2021

मोदी जी की लोकप्रियता का सच...?

मोदी जी कितने महान हैं जाने विश्व गोदी मीडिया का पूरा सच...?
 
एस एम फ़रीद भारतीय 
गोदी मीडिया को अब नया नाम मिला है, विश्व गोदी मीडिया, विश्व गोदी मीडिया की एक रिपोर्ट को अनुसार उन्होंने फिर एक सर्वे मोदी जी लोकप्रियता को लेकर किया, जिसमें मोदी जी ने दुनियां के 13 राष्ट्राध्यक्षों को पीछे छोड़ दिया, गोदी मीडिया के पांच नंवबर को जारी किए गए इस डेटा के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के 13 राष्ट्राध्यक्षों को लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी पीएम मोदी के लोकप्रियता ग्राफ से काफी पीछे हैं.

1. नरेंद्र मोदी : 70 फीसद
2. लोपे ओब्रैडर : 66 फीसद
3. मारियो द्राघी : 58 फीसद
4. एंजेला मार्केल : 54 फीसद
5. स्काट मारिसन : 47 फीसद
6. जो बाइडेन : 44 फीसद
7. जस्टिन ट्रूडो : 43 फीसद
8. फुमियो किशिदा : 42 फीसद
9. मून जे-इन : 41 फीसद
10. बोरिस जानसन : 40 फीसद
11. पेड्रो सांचेज : 37 फीसद
12. इमैनुएल मैक्रों : 36 फीसद
13. जेर बोल्सोनैरो : 35 फीसद

मॉर्निंग कंसल्ट की ओर से प्रत्येक देश के वयस्कों के साथ साक्षात्कार के आधार पर रेटिंग निर्धारित की जाती है, यह आंकड़ा तैयार करने के लिए मॉर्निंग कंसल्ट ने भारत में 2,126 लोगों का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया, अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका में शीर्ष नेताओं के लिए अनुमोदन रेटिंग को ट्रैक किया है.

मोदी जी को महान और लोकप्रिय बनने के लिए समझ लें कि 135 करोड़ भारतीयों में से मात्र 2127 लोगों की सहमति चाहिए, अमेरिका की वेबसाइट सर्वे में 2126 भारतीयों का ऑनलाइन सर्वे से मोदी जी को विश्व का सबसे लोकप्रिय नेता विश्व गोदी मीडिया आज चीख चीखकर देश की जनता को बता रही है, ये दावा तब किया जा रहा है जब मोदी जी को 600 करोड़ जनता ने चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है.

अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि मोदी जी ने गोदी मीडिया का विस्तार भारत ही नहीं विश्व तक फैला दिया है, ये रिपोर्ट भारतीय गोदी मीडिया ने अपने को जगहंसाई से बचाने को लिए अमेरिकन गोदी मीडिया से कराया है, जिसने सिर्फ़ 2127 लोगों से बात कर ये साबित कर दिया कि आज भी मोदी जी सबसे लोकप्रिय नेता हैं, यानि सच मैं लोकप्रियता का डंका बज रहा है, मगर वो फिर ये भूल गये कि अगर आप ख़ुद इस सर्वे को करते तो शायद भारत मैं ही हंसी उड़ती मगर ये अमेरिकन मीडिया को नाम से कराकर जग हंसाई करा दी है, 135 करोड़ की आबादी मैं से सिर्फ़ 2127 लोगों से बात कर विश्व लोकप्रिय बना दिया...?

ये ताज़ा सर्वे 22 अगस्त 2021 के सर्वें के बाद तब आया है जब इंडिया टुडे मैग़जीन के एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि सिर्फ 24 फ़ीसदी लोग ये मानते हैं कि 70 वर्षीय नरेंद्र मोदी भारत के नये प्रधानमंत्री बनने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं, इस सर्वे में 14,600 लोगों ने हिस्सा लिया था.

इसी को देख गोदी मीडिया ने अपना विस्तार कर दिया, गोदी मीडिया ने इस सर्वे को झुंठलाने के लिए विश्व गोदी मीडिया प्लेटफ़ार्म तैयार कर दिया, है ना हंसने की बात, 14,600 लोगों के सर्वे मैं लोकप्रियता घटी और 2127 पर सर्वे से विश्व लीडर बन गये, बधाई तो बनती है, बधाई हो मोदी जी...?

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...