Monday, 13 February 2012


संघ ने किया टीम अन्ना की सभा का आयोजन ?


नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में टीम अन्ना के मतदाता जागरूकता अभियान के आयोजन का जिम्मा क्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पास है ?  पिछले साल 30 अक्टूबर को जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दावा किया था कि अन्ना का भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को संघ का समर्थन है तो टीम अन्ना की तीखी आलोचना हुई थी। 

 लेकिन यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर टीम अन्ना ने मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए चार सभाएं की हैं। एक अंग्रेजी पत्रिका  ओपन का दावा है कि इनमें से तीन सभाओं की व्यवस्था आरएसएस ने की थी। 
2 फरवरी को  बाराबंकी जिले के फतेहपुर ब्लॉक में हुई पहली जनसभा का आयोजन आर एस एस के स्थानीय नेता राकेश कुमार प्रेमिल ने किया। प्रेमिल मानव उत्कर्ष सेवा संस्थान नाम का एनजीओ चलाते हैं। इस एन जी ओ के बैनर महादेव तालाब मैदान में टीम अन्ना की जनसभा के दौरान कई जगह दिखे, जिसमें किरण बेदी, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय शामिल हुए थे। 
अब अगर झूंठ बोलने वाला अगर ईमानदार हो सकता है तो अन्ना इमानदार हैं लेकिन एक बात साफ़ है के अन्ना जी ने जिस तरहां तेज़ी से नाम कमाया था उससे भी जियादा तेज़ी से अन्ना जी का असर जनता के उपर से उतर रहा है अब अन्ना कुछ भी कहें लूग अन्ना पर यकीन करने वाले नहीं हैं और आने वाला कल टीम अन्ना के लिए और भी दुःख दाई हो सकता है, क्यूंकि अन्ना के इस झुन्ठने लोगों के दिलों को बहुत बड़ा झटका दिया है जिसे भुलाने मैं अब जनता को बहुत वक़्त लगेगा और उन लोगों पर भी जनता आसानी से यकीन नहीं करेगी जो जनता और देश के लिए दिल कुछ करना चाहते हैं , 
सभी पाठकों से हमारी गुज़ारिश है आप इस खबर पर अपनी राय ज़रूर दें के क्या अन्ना संघ के शिकंजे मैं हैं ?

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...