Monday, 13 February 2012


खतरे से सावधान जाना पड़ सकता है चीन बॉर्डर पर ?

जयपुर. थल सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने शनिवार को दक्षिणी पश्चिम कमान अधिकारियों के साथ रणनीतिक बैठक की। इसमें चीन सीमा पर बढ़ रहे युद्ध के खतरे को लेकर सचेत किया और बॉर्डर पर सबसे पहले मोर्चा संभालने के लिए तैयार रहने को कहा।

उन्होंने मालदीव में चल रहे संकट में कमान की टुकडी़ भेजने की भी संभावना जताई। जनरल सिंह आधे दिन कमान के कमांडिंग इन चीफ ज्ञान भूषण व अन्य अधिकारियों के साथ युद्ध रणनीति व तैयारियों पर चर्चा में व्यस्त रहे। 

दोपहर बाद वे अपनी पत्नी व सेंट्रल आवा अध्यक्ष भारती सिंह के साथ दिल्ली रवाना हो गए। दिल्ली ब्यूरो के अनुसार आयु विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस लेने के बाद शनिवार को सभी की निगाहें जनरल सिंह के अगले कदम पर ही टिकी रहीं। जयपुर दौरे से के बाद वे घर पर ही रहे और उनके खेमे में भी जनरल सिंह के अगले कदम को लेकर चुप्पी रही। 

समझा जाता है कि जनरल सिंह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरी संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में 31 मई को कार्यकाल की समाप्ति से पहले ही उनके इस्तीफे की अटकलों का बाजार निरंतर गर्म रहा।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...