मस्ती में डूबे थे सब कि तभी मचा हंगामा, शिकार बनी एक छात्रा ?
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यहां एक रॉक शो का आयोजन होना था। लेकिन शो की घोषणा होते ही छात्र-छात्राएं तेजी से मंच की तरफ दौड़ पड़े, जिस वजह से यहां भगदड़ का माहौल हो गया और देखते ही देखते भगदड़ में दयाल सिंह कॉलेज साउथ कैंपस की एक छात्रा जमीन पर गिर पड़ी और दुर्घटना की शिकार हो गई। भगदड़ में कुछ छात्र-छात्राएं उसके ऊपर से गुजर गए, जिस वजह से छात्रा की नाक की हड्डी टूट गई और शरीर में काफी खरोंचें भी आ गईं। छात्रा को उपचार के लिए परमानंद अस्पताल में ले जाया गया। इस दुर्घटना पर कॉलेज प्रशासन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !