Monday, 13 February 2012


मस्ती में डूबे थे सब कि तभी मचा हंगामा, शिकार बनी एक छात्रा ?

नई दिल्ली.दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित रामजस कॉलेज में शुक्रवार को चल रहे फेस्ट के दौरान एकाएक भगदड़ मच गई, जिससे एक छात्रा बुरी तरह चोटिल हो गई। कॉलेज में चल रहे फेस्ट में शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज प्रांगण में तेज संगीत और नृत्य की मस्ती में डूबे थे।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यहां एक रॉक शो का आयोजन होना था। लेकिन शो की घोषणा होते ही छात्र-छात्राएं तेजी से मंच की तरफ दौड़ पड़े, जिस वजह से यहां भगदड़ का माहौल हो गया और देखते ही देखते भगदड़ में दयाल सिंह कॉलेज साउथ कैंपस की एक छात्रा जमीन पर गिर पड़ी और दुर्घटना की शिकार हो गई। भगदड़ में कुछ छात्र-छात्राएं उसके ऊपर से गुजर गए, जिस वजह से छात्रा की नाक की हड्डी टूट गई और शरीर में काफी खरोंचें भी आ गईं। छात्रा को उपचार के लिए परमानंद अस्पताल में ले जाया गया। इस दुर्घटना पर कॉलेज प्रशासन कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...