एक वरिष्ठ वकील से ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती ?
नई दिल्ली. राष्ट्रमंडल खेल आयोजन घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ वकील द्वारा गलत टिप्पणी किए जाने से सीबीआई विशेष न्यायाधीश नाराज हो गए। न्यायाधीश ने वकील के इस आचरण की शिकायत दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से की है।
दरअसल, सीबीआई विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह की अदालत में राष्ट्रमंडल खेलों की टाइमिंग, स्कोरिंग और रिजल्ट (टीएसआर) प्रणाली का ठेका दिए जाने में अनियमितता के मामले की सुनवाई चल रही है, एक आरोपी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने न्यायाधीश के सामने कहा कि सरकारी वकील और नायब कोर्ट (अदालत पुलिस के प्रतिनिधि) न्यायाधीश के कक्ष में गए थे।
इससे यह धारणा बनती है कि मुकदमा निष्पक्ष नहीं चल रहा है। वकील की इस टिप्पणी पर न्यायाधीश नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ वकील की तरफ से ऐसी टिप्पणी की उम्मीद नहीं की जा सकती, उन्हें बेहद सम्मानित तरीके से व्यवहार करना चाहिए। ऐसा लगता है कि वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने इस अदालत के बारे में जो विपरीत टिप्पणी की है, वह दुर्भावनावश की गई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वकील के इस आचरण को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के संज्ञान में लिया जाना चाहिए।
क्या वकील साहब ने जो किया वो सही है ? पाठकों से अपील है इस खबर पर अपने विचार पूरी ईमानदारी के साथ दें ?
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !