Wednesday 8 February 2012


बिलासपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ?

बिलासपुर. सरकंडा अशोक नगर के एक मकान में दबिश देकर पुलिस ने कोलकाता की दो कॉल गर्ल और दो दलाल सहित चार लोगों को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
 इसी मकान से दो युवकों को भी पकड़ा गया था, जो
नैनो कार से यहां पहुंचे थे, लेकिन थाना लाने से पहले ही उन्हें रास्ते में छोड़ दिया गया। सोमवार रात सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक नगर के एक मकान में कोलकाता से आई दो युवतियां और युवक संदिग्ध हालत में ठहरे हैं।

इस पर सरकंडा टीआई चंद्रमा सिंह ठाकुर ने एएसआई सिद्दीकी, मनीषा चंद्रा, एमडी जायसवाल, आरक्षक रामसागर पैकरा, दिनेश पटेल व जय साहू को साथ लेकर रात 11:30 बजे छापेमारी की। इस दौरान चकरभाठा कैंप निवासी रंजीत सिंह उर्फ सोनू पिता जगतार सिंह (22 वर्ष), ग्राम खिसोरा जांजगीर, हाल मुकाम अशोक नगर निवासी विक्रमादित्य र्कुे पिता मनेंद्र पॉल (24 वर्ष) के साथ कोलकाता की दो युवतियों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया। 
आरोपियों के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मंगलवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
किराए के मकान में चलाते थे धंधा: कोलकाता की दो युवतियों को लाकर जिस मकान में रखा गया था, उसके बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। अब तक सिर्फ यही पता चल सका है कि रायपुर निवासी किसी गुप्ता ने इस मकान को किराए पर लेकर रंजीत सिंह उर्फ सोनू की बहन रुपा को किराए पर दिया था।
रंजीत इस मकान का उपयोग युवतियों को बाहर से लाकर रखने के लिए कर रहा था। रंजीत ही इस पूरे रेकेट का सरगना बताया जा रहा है, जिसने जांजगीर निवासी विक्रमादित्य र्कुे को देखरेख के लिए वेतन पर रखा है। हालांकि, पूछताछ के दौरान रंजीत ने अपने जीजा के शामिल होने की बात भी कही है, जिससे इसमें और भी लोगों के संलिप्त होने की आशंका है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
जोर-शोर से चल रही जिस्मफरोशी: शहर के कई इलाकों में जिस्मफरोशी का धंधा जोर-शोर से चल रहा है। कोलकाता, मुंबई कटनी सहित अन्य इलाकों से युवतियों को पैकेज पर शहर लाकर आर्डर पर सप्लाई किया जा रहा है। इससे जुड़े कुछ लोगों को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया है। सरकंडा क्षेत्र में भी इस तरह की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन शहर में बड़े पैमाने पर फैल चुके इस धंधे पर विराम नहीं लग सका है। शहर में चुनिंदा होटल, लॉज व फ्लैट इसी कारोबार के लिए उपयोग में लाए जा रहे हैं।



रईसजादों को रास्ते से छोड़ा
इस पूरे मामले में खास बात यह भी रही कि अशोक नगर के इस मकान से सरकंडा के दो युवकों को भी संदिग्ध हालत में पकड़ा गया था। ये युवक संभ्रांत परिवार के थे, जो नैनो कार से यहां पहुंचे थे। पुलिस उन्हें पकड़कर नैनो कार समेत थाने ला रही थी, लेकिन फिर संदिग्ध तरीके से सब-कुछ सेट हो गया और उन्हें आधे रास्ते से ही छोड़ दिया गया। ये युवक थाने तक लाए ही नहीं गए।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...