अजब कहानी : एक मर्द ने फिर दिया ''मर्द'' को जन्म ?
लंदन.ब्रिटेन में पहली और दुनिया में तीसरी बार किसी पुरुष ने एक बच्चे को जन्म दिया है। मामला ये है कि बच्चे को जन्म देने वाले इस पुरुष का जन्म महिला के रूप में हुआ था, लेकिन सेक्स सर्जरी करवाकर उसने अपना लिंग बदलवा लिया। यह घटना पिछले साल की है। इसके बाद उसने हॉर्मोन ट्रीटमेंट करवाया। इससे बच्चे को जन्म
देने में आसानी होती, हॉर्मोन ट्रीटमेंट करवाने के बाद गर्भाशय को प्रजनन योग्य बनाया गया। इसकी उम्र 30 साल से अधिक है। उसने पिछले साल ही बच्चे को जन्म दिया था,लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा हाल ही में की गई।
कैसे हुआ बच्चा? :लिंग बदलवाते समय उसने अपना गर्भाशय नहीं निकलवाया था। विपरीत लिंगियों को सहायता करने वाली एक संस्था ब्यूमोंट सोसायटी के जोना डरेल ने कहा कि उस व्यक्ति ने अपने गर्भाशय को रखने से स्वास्थ्य पर पडऩे वाले असर के बारे में पूछा था।
करीब छह माह पहले उसने सोसायटी से संपर्क कर उसे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि उसने बच्चे को जन्म दिया है। सीजेरियन ऑपरेशन से बच्चे का प्रसव हुआ। ब्रिटेन के इस पुरुष के अलावा अमेरिका और स्पेन में एक-एक पुरुष ने ऐसा पहले किया है। अमेरिका में 38 साल का पुरुष थॉमस बीटी ने 2007 में गर्भधारण किया था और तीन बच्चों सुसान,ऑस्टिन तथा जेंसन को जन्म दिया था। बीटी अपनी पत्नी नैंसी के साथ एरीजोना में रहता है।
क्या है चिकित्सीय प्रक्रिया? सेक्स बदलवाने वाले महिलाएं पहले तो टेस्टोस्टेरॉन का इंजेक्शन लेती हैं ताकि उनकी आवाज पुरुषों जैसी हो जाए। इससे उनके चेहरे पर बाल उग जाते हैं और प्रजनन तंत्र में बदलाव आ जाता है।
शरीर के बाहरी अंग जैसे-स्तन को निकलवा देते हैं पर योनि,गर्भाशय और बाकी महिला प्रजनन अंग को बचाकर रखते हैं। इससे वह बाद में गर्भधारण करने के लायक होते हैं। गर्भ धारण करने के लिए ऐसे लोग टेस्टोस्टेरॉन लेना बंद कर देते हैं और इसके बाद दानकर्ता के वीर्य के मदद से गर्भधारण करते हैं।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !