बाल्टी,कुकर,मोबाइल बोलो दौड़ा आएगा बच्चा ?
चित्नाल.पाकिस्तान में एक जगह ऐसी है जहां बाल्टी,गिलास,कुकर,मोबाइल और ऐसे ही कुछ अन्य चीजों का नाम बुलाने पर किसी न किसी घर से कोई न कोई बच्चा दौड़ा आएगा, दरअसल पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की कलश घाटी में रहने वाली आदिम जनजाति के लोगों में अपने बच्चों का नाम घरेलू इस्तेमाल में आने वाली चीजों के नाम पर रखने की काफी पुरानी
परंपरा है।
ये लोग पहले अपने बच्चों के नाम बाल्टी और कुकर जैसे बर्तनों के नाम पर रखते थे लेकिन अब इन तक भी आधुनिकता की बयार पहुंच गई है और वे बच्चों के नाम कंप्यूटर,रेडियो और मोबाइल जैसे उपकरणों के नाम पर रखने लगे हैं, स्थानीय अखबार डान ने घाटी के एक विकास अधिकारी कुदरतुल्ला के हवाले से बताया कि यहां के लोगों के नाम अक्सर काफी मजेदार होते हैं। हालांकि यहां के निवासियों ने नाम रखने के लिए कोई खास नियम नहीं बनाया है।
उन्होंने बताया कि अजीबोगरीब नाम रखने के अलावा यहां के लोगों की कुछ और भी अजीब आदतें हैं। ये लोग अपने बच्चों का कोई भी ऐसा नाम नहीं रखना चाहते जो पहले किसी बच्चे का रखा जा चुका हो, कलश की संस्कृति पर शोध कर रहे छात्न जाहिद अली ने बताया कि स्थानीय बोली में इन नामों का कोई मतलब नहीं है। यहां तक कि वे संख्या जैसे एक,दो या तीन और पेप्सी एवं फ्रूटी जैसे पेय पदार्थो के नाम पर भी बच्चों का नाम रख लेते हैं।
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !