Thursday, 16 February 2012


हथगोला ले स्कूल पढ़ने आई नौ साल की एक लड़की ?


मेक्सिको सिटी. मेक्सिको के मोरेलास में एक प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा की एक छात्ना अपने बस्ते में हथ गोला ले आई जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप कंप मच गया, स्कूल प्रशासन ने बताया कि नौ वर्षीय इस बालिका के सहपाठियों ने अपने शिक्षकों को उसके पास बम होने की जानकारी दी थी। शिक्षकों ने जब बालिका के सामनों की तलाशी ली तो उसके बस्ते से एक हथगोला बरामद हुआ। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने आनन फानन में आपात नंबर पर फोन करके सूचना दी कि उनके स्कूल में एक विस्फोटक मौजूद है।

बम की सूचना मिलते ही सेना के जवान,काननू व्यवस्था से जुड़े अधिकारी,राज्य एवं निकाय विभाग दमकलकर्मी और आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी स्कूल में पहुंच गए। स्कूल प्रशासन ने उन्हें हथगोला सौंप दिया, इस बात की जांच की जा रही है कि बालिका को यह हथगोला कहां से मिला। यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि हथगोला सक्रिय है अथवा निष्क्रिय।

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

गाज़ा में पत्रकार भूख से मर रहे हैं- अल जज़ीरा...?

नेशनल न्यूज़ 24 नेटवर्क इंडिया 'अपनी जान जोखिम में डालकर, अब ज़िंदा रहने की लड़ाई लड़ रहे हैं', अल जज़ीरा और एएफपी का कह...