Tuesday, 14 February 2012

क्रिकेट के प्यार में शादी भूला कंगारू, खा गया 'अनोखी' कसम ?


 एडिलेड. टीम इंडिया के खिलाफ रविवार को हुई त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की जबरदस्त शुरुआत करने वाले पीटर फारेस्ट ने कहा है कि अगर उन्हें अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे के चयनित किया जाता है तो वह अपनी शादी स्थगित कर देंगे .
 अपने पदार्पण मैच में 71 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से पहला वनडे अर्धशतक पूरा करने वाले फारेस्ट का कहना है कि निजी जिंदगी जीने के लिए कई मौके आयेंगे लेकिन फिलहाल उनके लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण क्रि केट है.
 फारेस्ट और उनकी मंगेतर रचेल की अगले महीने ही शादी होने वाली है और ऑस्ट्रेलियाई टीम उसी दौरान मार्च तथा अप्रैल में वनडे सीरीज और तीन टेस्ट मैच खेलने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है, फारेस्ट ने कहा कि वह 2009 में अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने के बजाय अपनी शादी को ज्यादा तरजीह देने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी एडम वोग्स की तरह का फैसला तो कभी नही लेंगे .

उन्होंने कहा, हालांकि अभी तक वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का चयन नहीं किया गया है, अभी उसमें काफी समय बाकी है और मैं आगे भी इसी तरह अच्छा स्कोर खड़ा करने की उम्मीद करता हूं ताकि मेरे चयन में दिक्कत न आये, फारेस्ट ने कहा, चाहे जो हो लेकिन एक बात तो तय है कि अगर मेरा चयन होता है तो मैं अपनी शादी और वेस्टइंडीज दौरे में से वेस्टइंडीज दौरे को ही महत्व दूंगा .

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...