Tuesday 8 May 2012

यूपी के 33वें सीएम "टीपू भैया" के बचपन की तस्वीरें


देखिए यूपी के 33वें सीएम 'टीपू भैया' के बचपन की अनदेखी तस्वीरेंलखनऊ- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पार्टी के युवा नेता अखिलेश यादव का कालेज दिनों में राजनीति के क्षेत्र में कोई रूझान नहीं था और उन्होंने कभी छात्र संघ के चुनाव तक नहीं लड़े, बचपन में अपने शर्मीले स्वभाव से पहचाने जाने वाले अखिलेश अब प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

 देखिए यूपी के 33वें सीएम 'टीपू भैया' के बचपन की अनदेखी तस्वीरें
देखिए यूपी के 33वें सीएम 'टीपू भैया' के बचपन की अनदेखी तस्वीरेंदेखिए यूपी के 33वें सीएम 'टीपू भैया' के बचपन की अनदेखी तस्वीरेंराजनीति में दिन-रात खपाने वाले मुलायम को बेटे ‘टीपू’ यानी अखिलेश की पढ़ाई-लिखाई की चिंता थी, इसलिए अखिलेश पहले धौलपुर के सैनिक स्कूल में पढ़ने गए और फिर उन्होंने मैसूर के जेसी इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की,  मैसूर के बाद अखिलेश पर्यावरण इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए, लेकिन जब लौटकर आए तो उन्हें सिविल इंजीनियरिंग नहीं, यूपी की सोशल इंजीनियरिंग में उलझी राजनीति ही ज्यादा भाई, मुलायम सिंह यादव को भी उन्हें अपना वारिस बनाने में कोई हिचक नहीं हुई, 2000 में सांसद बनकर उन्होंने जो राजनीतिक कैरियर शुरू किया वह अब मुख्यमंत्री पद तक पहुंच चुका है....

देखिए प्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री के बचपन की कुछ खास तस्वीरें...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...