Tuesday 8 May 2012

नौकरानी रखें ? मगर जरा संभलकर


नोएडा- लगभग एक सप्ताह पहले सेक्टर-27 में रहने वाले विमल गर्ग के घर में हुई साढ़े 31 लाख की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर ही दिया, पुलिस ने लूट में शामिल नौकरानी व उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है, इनके पास से पुलिस ने 24 लाख 51 हजार रुपए नकद, एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है, इन लुटेरों पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.


एसएसपी ने लूट के खुलासे में शामिल पुलिसकर्मिर्यों को पांच हजार इनाम देने की घोषणा की है, एसएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि विमल गर्ग के घर में लूट की घटना 26 अप्रैल को हुई थी, थाना सेक्टर-20 की पुलिस और सर्विलांस की टीम ने सेक्टर-28 विश्व भारती स्कूल के पास से बिरेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र और नौकरानी सुनीता को गिरफ्तार किया. 

बिरेन्द्र और धर्मेन्द्र अलीगढ़ के रहने वाले हैं, जबकि नौकरानी सुनीता वेस्ट बंगाल की रहने वाली है, बिरेन्द्र होमगार्ड है, जबकि धर्मेन्द्र शातिर लुटेरा है, एसएसपी ने बताया कि लूट की मुख्य सूत्रधार नौकरानी है, इसकी दी जानकारी के आधार पर ही लूट की वारदात हुई, पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने दिल्ली के सोनिया विहार सहित नोएडा के कई स्थानों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है...

No comments:

Post a Comment

अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...