सजाने संवारने का काम 2007 में शुरू हुआ जब वह दूसरी बार सीएम बनीं, लेकिन अधिकतर काम उनका कार्यकाल खत्म होने तक पूरा हुआ.
दिलचस्प है कि आरटीआई के तहत आवेदन सपा नेता शिवपाल यादव ने उस वक्त किया था जब वह नेता विपक्ष थे और मायावती सीएम थीं, लेकिन करीब साल भर बाद राज्य के संपदा विभाग ने यादव के सवाल का जवाब दिया है, पता चला है कि मायावती ने खुद की और बसपा संस्थापक कांशीराम की 20-20 फीट की दो मूर्तियां भी सरकारी पैसे पर बनवाईं हैं.
No comments:
Post a Comment
अगर आपको किसी खबर या कमेन्ट से शिकायत है तो हमको ज़रूर लिखें !