लखनऊ- यूपी की अखिलेश सरकार में कैबिनेट स्तर के मंत्री अधिकारियों के तबादले के लिए कोप-भवन की शरण ले रहे हैं, नगर विकास मंत्री आजम खां की नाराजगी के बाद लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त एनपी सिंह का तबादला कर प्रतिक्षासूची में डाल दिया है, नगर विकास व संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त एनपी सिंह को निलंबित करने की सिफारिश की थी, सिफारिश न मानने के बाद नाराज चल रहे नगर विकास मंत्री ने विभाग के कामकाज से बेरूखी दिखानी शुरू कर दी थी, एक बैठक में अधिकारियों पर बरस पड़े.
Tuesday, 4 September 2012
पिछले दो साल में 489 करोड़ 89 लाख रूपये का नुकसान ?
आगरा- यूपी की ताज नगरी आगरा में बिजली वितरण निजी टोरंट कंपनी को देने से राज्य को पिछले दो साल में 489 करोड़ 89 लाख रूपये का नुकसान हुआ है, महालेखाकार की रिपोर्ट में इस नुकसान का खुलासा हुआ है, रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य की पूर्व सीएम मायावती ने कम कीमत पर टोरंट कंपनी को बिजली वितरण की व्यवस्था बीस साल के लिए लीज पर दी थी.
ट्रांसफर पोस्टिंग की अर्जियों से परेशान ?
यूपी के दो मंत्री सरकारी विभागों मे मनचाहे ट्रांसफर के लिए आने वाली सिफिरिशो से परेशान हैं, ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए लगातार बढ़ती इन सिफारिशों से तंग आ कर अखिलेश सरकार के इन दो मंत्रियो ने विधानसभा के अन्दर अपने दफ्तर के बाहर एक तख्ती लगा दी है, इस तख्ती पर साफ़-साफ़ लिख दिया गया है कि कृपया ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए यहां संपर्क ना करें, इन मंत्रियो मे सब से पहला नाम है यूपी के खाद्य, रसद और कारागार मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया और दुसरे हैं यूपी के परिवाहन मंत्री राजा अरिदमन सिंह हैं.
क्यूँ मुंह छुपा रही है आजकल प्रीटी जिन्टा ?
प्रिटी जिंटा काफी दिनों से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई हैं, हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से निकलते देखा गया, दिलचस्प बात यह रही कि प्रिटी ने न सिर्फ मीडिया से बात करने से इनकार किया, बल्कि आश्चर्यजनक रूप से अपना चेहरा भी छुपाने लगीं, एयरपोर्ट लॉबी से अपनी कार तक पहुंचने के पूरे रास्ते वे ऐसा ही करती रहीं,
सिपाहियों ने एक व्यापारी से एक लाख रुपए लूट लिये ?
गोरखपुर- यूपी में अपराध पर लगाम कसने के लिए जिलों के आईजी, डीआईजी और एसएसपी भी अपने पुलिसकर्मियों की काउंसिलिंग कर रहे हैं और बेहतर छवि बनाने के लिए हेल्पलाइन सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है, लेकिन गोरखपुर की एक घटना अधिकारियों की सारी कोशिशों पर पानी फेर दिया, दरअसल, यहां मोटरसाइकिल पर सवार सिपाहियों ने एक व्यापारी से एक लाख रुपए लूट लिये, घटना के बाद शिकायत के आधार पर शाहपुर थाने में लुटेरे सिपाहियों की शिनाख्त के लिए पुलिसकर्मियों की परेड कराई गई.
नशे में चूर एक पुलिस वाले ने जब ..... ?
इलाहाबाद. वर्दी के नशे में चूर एक पुलिस वाले ने जब ऑटो चालक को निर्दयतापूर्वक पीटना शुरू किया तो लोगों का गुस्सा भी भड़क उठा, मेयोहाल चौराहे पर हुई इस घटना में लोगों ने पुलिस पर जवाबी हमला कर दिया और उसे सड़क पर जमकर पीटा, दीपचंद नाम का यह सिपाही इलाहाबाद में तैनात है, आज मेयोहाल चौराहे से गुजरते समय उसकी झड़प एक ऑटो वाले से हो गयी, इसके बाद सिपाही ने ऑटो वाले को डंडे से मारकर घायल कर दिया, इसके बाद मौके पर इकट्ठा लोग भड़क गए और सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे, सिपाही लोगों से कहता रहा की वह पुलिस में है और हाईकोर्ट में तैनात है, लेकिन लोगों का गुस्सा नहीं थमा, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लोगों से छुड़ाया और जीप में बैठा कर ले गए, इस बारे में पुलिस अधिकारी यह तो मान रहे हैं कि मार खाने वाला पुलिस का सिपाही है, इस मामले में ज्यादा बोलने से इनकार कर रहे हैं...
सीएम ने यूपी के सबसे बड़े डेरी प्लांट का शिलान्यास किया ?
लखनऊ- यूपी की सपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किये गये एक और वायदे को अमली जामा पहना दिया है, सोमवार को सीएम ने यूपी के सबसे बड़े डेरी प्लांट का शिलान्यास किया है, इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी भत्ता, कन्या विद्या धन को लेकर अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी तो वहीं बिजली संकट को लेकर कड़े कदम उठाये जाने का भरोसा दिया.
सोमवार को राजधानी में सुल्तानपुर रोड पर राजकीय पशुधन प्रक्षेत्र में अत्याधुनिक संसाधनों से लैस डेयरी संयंत्र की नींव रखी गयी, पांच लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की क्षमता वाले इस संयंत्र की वजह से लखनऊ के 16 जिलों की 4862 दुग्ध समितियों के सवा दो लाख दुग्ध उत्पादकों को फायदा पहुंचेगा, प्रत्येक दिन इसमें दो लाख लीटर दूध की पैकिंग की जाएगी, राजधानी लखनऊ के बाद बुंदेलखंड पर फोकस किया जायेगा, जहां कम से कम 10 लाख लीटर की प्रसंस्करण क्षमता वाली डेयरी लगाने की तैयारी है, पश्चिमी यूपी में भी ऐसी ही डेयरी स्थापित की जाएगी.
इसके लिए सीएम के निर्देश पर परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है, लखनऊ में बनने वाले डेयरी संयंत्र के निर्माण को वैसे तो तीन साल में पूरा किया जाना है पर सीएम की विशेष रुचि को देखते हुए इसे और भी कम समय में पूरा करने की कोशिश की जा रही है, अधिकारियों के मुताबिक अत्याधुनिक मशीनों से लैस इस डेयरी में दूध व अन्य उत्पादों की टेट्रा पैकिंग की जाएगी, शुरुआत में इस डेयरी संयंत्र की क्षमता पांच लाख लीटर की होगी, जिसे बाद में बढ़ाया जा सकेगा, करीब 25 एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाली इस डेयरी में दुधारू पशुओं की उन्नति जाति तैयार करने का काम भी किया जाएगा, इस डेयरी में लखनऊ व इसके आसपास के 16 जिलों के दुग्ध उत्पादकों को अपने माल की सही कीमत मिलेगी और उनको उन्नत प्रजाति के पशु भी मिल सकेंगे.
आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, इस खबर के बारे मैं आपके क्या विचार हैं आप अपनी राय हमको ज़रूर दें !
Monday, 3 September 2012
कड़वी सच्चाई पढ़कर आपको आश्चर्य होगा पर यह सच है ?
मिर्ज़ापुर- शिक्षिका का डंडा कुछ ऐसा चला कि एक छात्र को आंख गवानी पड़ी, यह कड़वी सच्चाई पढ़कर आपको आश्चर्य होगा पर यह सच है, मिर्ज़ापुर के एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने गुरु पर मानवीय संवेदनहीनता का आरोप लगाया है, छात्र की गलती बस इतनी थी कि मिड-डे मिल के लिए वह दौड़कर सबसे पहले रसोई तक पहुंच गया और खाना पहले मांगने लगा था.
मसूद की दरगाह पर- लोग यहां मन्नतें मांगने के लिए आने लगे...?
बहराइच- सालार मसूद गाजी यहीं मारा गया था, महमूद गजनवी का भांजा, उसकी पूरी फौज जिस जगह जंग में मारी गई, वह अब दूर तक फैली पुरानी कब्रों का एक बड़ा इलाका है, सालार मसूद की कब्र की प्रसिद्धि वक्त के साथ एक सूफी संत की शक्ल में हो गई, लोग यहां मन्नतें मांगने के लिए आने लगे, अब यह हर रोज सैकड़ों श्रद्धालुओं की चहल-पहल से आबाद जगह है, यहां सवा सौ कर्मचारियों का अमला देखभाल करता है.
यूं मचा तहलका जब इनकी फिसली जुबान....?
लखनऊ- यूपी में मंत्रियों की बदजुबानी का सिलसिला जारी है, अखिलेश यादव सरकार के वरिष्ठ मंत्री मोहम्मद आजम खान ने एक मीटिंग के दौरान आपा खोते हुए बड़े ओहदे पर बैठे अफसर को 'बदतमीज' तक कह डाला, दरअसल आजम खान ने शहरी विकास मंत्रालय की एक बैठक बुलाई थी, इस बैठक में प्रधान सचिव (शहरी विकास) प्रवीर कुमार को भी शामिल होना था, लेकिन जब शहरी विकास मंत्री आजम खान बैठक में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि प्रवीर कुमार वहां नहीं हैं, मौके की नजाकत को देखते हुए शहरी विकास मंत्रालय में विशेष सचिव विष्णु स्वरूप मिश्रा ने आजम खान को समझाने की कोशिश की....?
शादी में हो रही देरी से परेशान पुजारी ने .... ?
गोरखपुर- शादी में हो रही देरी से परेशान एक पुजारी ने भगवान कृष्ण के मंदिर में ही चोरी कर डाली, मामला गोरखपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके के अलीनगर मोहल्ले का है, जहां पुलिस ने राधा कृष्ण के मंदिर के एक नौजवान पुजारी बद्रीनाथ दुबे को जन्माष्ठमी के दिन मंदिर से तीन किलो चांदी के आभूषण, मुकुट, छतरी और पलना उड़ाने के आरोप में आज गिरफ्तार किया है.
तो पुलिसवाले बोले कोई मरा तो नहीं ना...?
इंदौर- ऑस्ट्रेलिया से इंदौर घूमने आए दंपती पर रेसकोर्स रोड पर बर्बरतापूर्ण हमला करने वाले आरोपियों को एक दिन में ही रविवार को जमानत मिल गई, कारण यह रहा कि पुलिस ने मामले में मारपीट, गाली-गलौज व धमकी की धाराएं लगाई थीं, दंपती का आरोप है कि समझौते के लिए कांग्रेस नेताओं का दबाव आ रहा है, उधर, नेता प्रतिपक्ष व प्रदेश प्रवक्ता सहित अन्य नेता रविवार को थाने भी पहुंचे लेकिन मीडिया के कैमरे देख इधर-उधर हो गए, जहां हम एक तरफ 'अतिथि देवो भव:' कहते हैं, वहीं दूसरी ओर पर्यटकों के साथ ऐसी ओछी हरकतें देश को भी शर्मिंदा कर देती हैं.
अंग्रेजी चैनल तो देश की नहीं, ओबामा की खबर देते हैं- राज ठाकरे
मुंबई- राज ठाकरे के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहद तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र सरकार को शर्म आनी चाहिए, वो सिरफिरा मुंह लगाने के काबिल नहीं है लेकिन सीधा सवाल महाराष्ट्र सरकार से है कि क्या उन्होंने अपनी सारी जिम्मेवारी छोड़ दी है ? क्या राज्य के काम को आउटसोर्स कर दिया गया है, किस प्रकार की सरकार कांग्रेस पार्टी चला रही है?
आज के सबसे बड़े ठग हैं बाबा रामदेव- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
इंदौर- कांग्रेस महासचिव एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योगगुरू बाबा रामदेव को आज सबसे बड़ा ठग कहते हुये आज कहा कि ठगी खुलती जा रही हैं तो बाबा बौखला गये हैं. वही महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे द्वारा बिहारवासियों को धमकी देने पर कहा कि ठाकरे खुद बिहारी हैं इनके खिलाफ कारवाही होना चाहिए.
Saturday, 1 September 2012
कोडनानी को परिजन मिलने के लिए जुटे
सरकारी वकील अखिल देसाई ने बताया कि कोडनानी को पहले धारा 326 के तहत 10 साल की कैद काटनी होगी, फिर धारा 302 के तहत उनकी उम्र कैद की सजा शुरू होगी, इस तरह उन्हें कुल 28 साल जेल में बिताने होंगे, बाबू बजरंगी को ताउम्र जेल में सजा काटनी होगी, कोर्ट ने कोडनानी और बजरंगी को दंगे की साजिश रचने का दोषी पाया है, बाकी दोषियों में से सात को 31-31 साल जबकि 22 दोषियों को
जैसा करेगा, वैसा भरेगा
सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता शीतलवाड़ ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के इंसाफ से लोगों का सिस्टम में भरोसा बढ़ता है, उन्होंने कहा, हम अपील करते हैं कि नरोडा पाटिया में शांति कायम रहे क्योंकि पीडित बदले की कार्रवाई का शिकार होने के डर से सहमे हुए हैं, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी की मंत्री को सजा हुई है, अब मोदी को भी आत्म अवलोकन करना चाहिए, कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं, यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा, उम्मीद करते हैं कि समूचा देश इस फैसले का सम्मान करेगा, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, जैसा करेगा, वैसा भरेगा
{फोटो: बुधवार को दोषी ठहराए जाने के बाद माया कोडनानी को जेल ले जाती पुलिस}
गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस अग्निकांड (27 फरवरी 2002) के एक दिन बाद विहिप ने गुजरात बंद का आह्वान किया। 28 फरवरी को पूर्वी अहमदाबाद के नरोडा पाटिया में दंगा भड़क गया जिसमें 97 लोगों की हत्या कर दी गई। भाजपा पार्षद किशन कोराणी, बिपिन पंचाल और अशोक सिंघी भी दोषियों में शामिल हैं। कोर्ट ने इस मामले में 29 लोगों को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले में 70 आरोपी थे। तीन फरार हैं, जबकि छह की मौत हो चुकी है। सरकारी वकील अखिल देसाई ने सुनवाई के दौरान दोषियों के लिए मृत्युदंड देने की मांग की थी। हालांकि बचाव पक्ष के वकील निरंजन टिकानी ने सजा में उदारता बरतने का कोर्ट से अनुरोध किया था। {फोटो: बुधवार को दोषी ठहराए जाने के बाद माया कोडनानी को जेल ले जाती पुलिस}
{फोटो: बुधवार को कोर्ट जातीं माया कोडनानी}
2002 में मानवाधिकार आयोग, अल्पसंख्यक आयोग और महिला आयोग की रिपोर्ट में दंगों के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहाराया गया। ब्रिटिश रिपोर्ट भी आई, जिसमें कहा गया कि मोदी सरकार ने दंगाइयों की मदद की। इसी साल राज्य में चुनाव थे। दंगों की रिपोर्टें मुद्दा बनी। लेकिन मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 182 में से 126 सीटें मिलीं। 2007 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सक्सेना समिति की रिपोर्ट में तल्ख टिप्पणियां की गईं। कुछ महीनों बाद तहलका का स्टिंग ऑपरेशन आया। जिसमें बताया गया कि दंगों में गुजरात सरकार की गहरी भूमिका थी। तब भी चुनाव थे। 2007 के चुनाव में भी दंगों पर आईं रिपोर्टें मुद्दा बनीं। इस बार भाजपा 117 सीटों पर विजयी रही।
मुख्यमंत्री की इन सबमें कितनी हिस्सेदारी है
अदालत ने बीते 30 जून की सुनवाई में 29 अगस्त को फैसले सुनाए जाने की तारीख तय की थी, फैसले के मद्देनजर पश्चिमी अहमदाबाद स्थित अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी, नरोडा पाटिया दंगा मामले में बीजेपी सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के दोषी करार होने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज के फैसले से साफ है कि पूरे दंगे में सरकार किस तरह काम रही थी, उन्होंने कहा कि अब जांच एजेंसियों को मोदी की भूमिका पर फिर से जांच करने की जरूरत है, दिग्विजय ने कहा कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में फंसे अमित शाह का मामला हो या माया कोडनानी का, सवाल यह है कि क्या इनमें से कोई भी इस तरह का काम बिना सीएम की शह के कर सकता था ? इसलिए जांच एजेंसियों को इस पर विचार किया जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री की इन सबमें कितनी हिस्सेदारी है और कितनी जवाबदारी बनती है...
जुबान पर लगाम लगाएं राज ठाकरे ? राजद
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा बिहारियों को घुसपैठिया करार देने की धमकी पर सियासी माहौल गरम हो गया है, लालू यादव की पार्टी राजद से सांसद रामकृपाल यादव ने भी राज ठाकरे को देशद्रोही करार दिया है, उन्होंने कहा, महाराष्ट्र को बिहार के लोगों को अपने खून-पसीने से सींचा है, ठाकरे को अपनी जुबान पर लगाम लगाना चाहिए, ठाकरे बंधुओं को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, सरकार को ठाकरे के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
मामला अतिथि देवो भव का नहीं, पैसा देवो भव का है.?
मुंबई. उत्तर भारतीयों के खिलाफ टिप्पणी के चलते सुर्खियों में रहने वाले एमएनएस चीफ राज ठाकरे और मशहूर गायिका आशा भोंसले के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है, ठाकरे की चुनौती के बाजवूद आशा भोंसले ने कहा कि एमएनएस की धमकी के बावजूद वे एक निजी टीवी चैनल पर जल्द प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो में हिस्सा लेंगी, उन्होंने राज को जवाब दिया था कि भारत में अतिथि देवो भव का महत्व है, लेकिन राज ने कहा है कि अगर पाकिस्तान से हो रहे हमलों के बावजूद आशा भोंसले के लिए वहां के लोग अतिथि देवो भव हैं, तो फिर कसाब को भी वो अतिथि देवो भव क्यों नहीं मान लेती हैं, राज ने निशाना साधते हुए कहा है कि मामला अतिथि देवो भव का नहीं, पैसा देवो भव का है.
Subscribe to:
Posts (Atom)
सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...
आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...
-
दिलीप मंडल वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल की मेनस्ट्रीम मीडिया में एक बार फिर से वापसी हुई है. वे इंडिया टुडे के कार्यकारी संपादक बन गए हैं. 2 द...
-
इस कहानी को मिसाल के तौर पर पेश किया गया है अगर अब भी समझ ना आये तो हम कुछ नहीं कह सकते...? चरवाहे ने अपनी भेड़ों को उनके बाड़े ...
-
उस समय मंच पर राजीव के सम्मान में एक गीत गाया जा रहा था... 'राजीव का जीवन हमारा जीवन है... अगर वो जीवन इंदिरा गांधी के बेटे ...