Monday, 27 February 2012

संसद और विधानसभाओं को अपराधियों ने बंधक बना रखा है - केजरीवाल

अरविंद केजरीवालअन्ना हजारे के सहयोगी अरविंद केजरीवाल सांसदों पर दिए अपने बयान पर कायम हैं. केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने जो कहा वो हकीकत है और इसके जो भी नतीजे हों, भुगतने को तैयार हैं, केजरीवाल ने एक बार फिर कहा है कि संसद और विधानसभाओं को अपराधियों ने बंधक बना रखा है. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा है कि

पैगम्बर हजरत मोहम्मद के उपदेश पर ग़ौर करें:नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद (सल्लाहू अलेही वसल्लम ) के उपदेश और काम कोई एक धर्म के मानने वाले के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया और हर इंसान के लिए है, सबको उसनका पालन करना चाहिए, पटना

पत्रकार चन्द्रिका राय तथा उनके परिजनों की हत्या का खुलासा, छह आरोपी गिरफ्तार


स्पेशल कार्य बल (एसटीएफ) ने पत्रकार चंन्द्रिका राय के परिजनों की हत्या और लोकनिर्माण विभाग के इंजिनियर हेमंत झारिया के पुत्र के अपहरण की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए इस मामले के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह झामरा ने बताया कि

आलम को सुप्रीम कोर्ट से 15 साल बाद मिला इंसाफ ?


नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की नौकरी के लिए कद छोटा होने का आरोप झेल रहे कांस्टेबल मोहम्मद मसूल आलम की फिर से बहाली का निर्देश दिया है, उन्हें डीआईजी ने 15 साल पहले महज एक सेंटीमीटर कद मानदंड पूरा नहीं करने के कारण हटा दिया था, न्यायमूर्ति एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति एआर दवे ने व्यवस्था दी कि आलम को उनकी बर्खास्तगी की तारीख से पुराना भत्ता नहीं मिलेगा, लेकिन

वरुण ने कहा बीजेपी में हैं 55 सीएम कैंडिडेट्स ?

नई दिल्ली, भाजपा नेता वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा है, उप्र विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूर वरुण ने कहा कि भाजपा पसंद के पीछे बर्बाद हो गई है, मुख्य मंत्री पद के लिए पार्टी में 55 उम्मीदवार हैं, एक टीवी चैनल से बातचीत में वरुण ने कहा,जनता लोगों के लिए मतदान करती है न कि चिह्नों के लिए, उन्होंने कहा, यह एक मानवीय संबंध है यदि आपके पास एक व्यक्ति नहीं है तो आपका संदेश बेकार चला जाता है लेकिन मेरा मानना है कि भाजपा इससे एक कदम आगे है और उसके पास मुख्य मंत्री पद के 55 उम्मीदवार हैं, वरुण से सवाल किया गया था कि क्या यह बेहतर होता कि भाजपा या कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के मौजूदा विधानसभा चुनावों में मुख्य मंत्री पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए होते .

कांग्रेस को सशर्त समर्थन देगी सपा ? अखिलेश


बुलंदशहर. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर कांग्रेस मुस्लिमों को 18 फीसदी आरक्षण दे तो पार्टी उसका समर्थन करने को तैयार है। शनिवार देर शाम अखिलेश नोएडा के सेक्टर 121 में एक चुनावी सभा में पहुंचे। जहां उन्होंने

संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं ? केजरीवाल


नई दिल्ली, यूपी विधानसभा चुनावों में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवारों को चुनने के लिए जन जागृति अभियान चला रही टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद में हत्यारे और बलात्कारी बैठे हैं, लालू, मुलायम और राजा जैसे लोग संसद में बैठ कर देश का कानून बना रहे हैं, इनसे संसद को निजात दिलाने की जरूरत है.
केजरीवाल के

गोधरा कांडः पीड़ितों को न्याय का इंतजार - 10 साल बीत गए ?

गोधरा कांड के 10 साल बीत गए, लेकिन दर्द अब भी बाकी है
गोधरा: सद्भावना उपवास पर बैठे नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदीगोधरा में मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के सद्भावना उपवास पर बैठ चुके हैं. इस दौरान वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मोदी के उपवास पर बैठने से पहले मंच पर सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजित की गई,सुबह उपवास के लिए निकलने से कुछ

पांचवीं कक्षा की छात्रा ने क्यों उठाया बड़ा कदम ?


नईदिल्ली. राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर दो छात्राओं व तीन महिलाओं ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, किसी भी मामले में पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहबाद

नाबालिग के साथ चलती कार में गैंगरेप ?


नोएडा, नई दिल्ली से सटे नोएडा में दोस्ती की मर्यादाओं को तार-तार करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। दरअसल, तीन दोस्तों ने एक किशोरी को पार्टी के बहाने बुलाकर उसे शराब पिलाई फिर अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर कार में उसके

Sunday, 26 February 2012

इंजीनियर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी ?

शिमला. दीपक प्रोजेक्ट के लिए एक फर्म से महंगे दामों पर उपकरण और सामान खरीदने के आरोप में सीबीआई ने चीफ इंजीनियर आईआर माथुर और पूर्व चीफ इंजीनियर ब्रिगेडियर जेके नारंग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, सीबीआई ने दोनों अधिकारियों के घरों पर छापेमारी कर करोड़ों की संपति के दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं, सीबीआई न सिर्फ इस प्रोजेक्ट की अनियमितताओं पर दोनों अधिकारियों से पूछताछ करेगी, बल्कि करोड़ों की संपति का हिसाब भी

100 एकड़ जमीन पर अफीम की खेती का भंड़ाफोड़ ?


बीड़/मुंबई. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा विभाग के बीड़ जिले में 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अफीम की खेती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीड़ क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 49 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है,जिसमें से 8 को गिरफ्तार भी किया गया है .
पुलिस ने गैरकानूनीढंग

तस्वीरें प्रकाशित हुई तो पुलिस की नींद टूटी ?

नई दिल्ली. लगभग दो सप्ताह पहले न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सूर्या होटल के बाहर सरेआम मारपीट करने वाले आठ बाउंसरों को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है। आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर ले लिया। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में इलाके के एसएचओ सुनील कुमार सिंह

आप जानते हैं हिन्दी सिनेमा पर लिखी पहली उर्दू किताब कौन सी है ?


नई दिल्ली. विश्व पुस्तक मेले में हिस्सा लेने आई पाकिस्तानी लेखिका शाजिया रशीद की भारतीय सिनेमा पर लिखी गई किताब इंडियन सिनेमा तारीख आइने में यहां पहुंच रहे पाठकों के लिए खास बनी हुई है, दरअसल, पाकिस्तान में हिन्दी सिनेमा पर लिखी गई यह पहली उर्दू किताब बताई जा रही है, जिसमें भारतीय सिनेमा

पत्रकारिता की आड़ में वसूली करने वाली महिला का राज

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने पत्रकारिता की आड़ में जबरन वसूली करने करने वाले दो कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है, इनके पास से 10 हजार रुपए नगद, कैमरे वाली घड़ी, लैपटॉप, प्रेस व एमसीडी काउंसलर के आईकार्ड आदि बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपी एक गैर सरकारी संस्था चलाने

Saturday, 25 February 2012

नोएडा शहर कांग्रेस पार्टी का कान्सेप्ट था

नोएडा. नोएडा शहर कांग्रेस पार्टी का कान्सेप्ट था, लेकिन यहां चोरी और भ्रष्टाचार का कान्सेप्ट लागू कर विपक्षी दलों ने इसे लूट लिया विपक्षियों ने पिछले 22 वषों में इस शहर को पैसा बनाने की मशीन की तरह इस्ते माल किया और एक-एक कर सभी ने इसे चूस लिया, यहां का पैसा लखनऊ ले गए ये बातें कांग्रेस

कांग्रेस के समर्थन में एएमयू छात्र संगठन ?



अलीगढ़. मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण का पुरजोर प्रयास कर रही कांग्रेस को अब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों के एक संगठन का खुलकर समर्थन हासिल हो रहा है, इस संगठन के लोग पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में राहुल गांधी को मुसलमानों का बड़ा हितैषी बताते हुए मुस्लिम चौपाल लगा रहे हैं .

रास नहीं आया खुर्शीद-बेनी का कोहराम ?

 नई दिल्ली. कांग्रेस पर मुस्लिम मतदाताओं के तुष्टिकरण और वोटों की सियासत को सांप्रदायिक रंग में रंगने का आरोप मढ़ते हुए अब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने गांधी परिवार पर हमला बोला हैआडवाणी ने रविवार को पोस्ट किए गए अपने ब्लॉग में लिखा कि कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेस पार्टी ने औपचारिक रूप से खुद को बयान से

10 वर्षों के सस्पेंस के बाद आखिरकार बाहर आया मोदी का - सत्य

 अहमदाबाद।गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोधरा दंगों की जांच कर रही कमिटी को दिए अपने निवेदन में साबरमती ट्रेन कांड के बाद की स्थिति का वर्णन किया है, मोदी के कहे अनुसार घटना के तुरंत वे खुद निरीक्षण के लिए

इतनी बड़ी भूल, पेट में कैंची संग बिताए 3 साल

गुजरात के ऊना सरकारी अस्पताल की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है, इसमें अस्पताल के सर्जन ने महिला का ऑपरेशन कर उसे भारी-भरकम गांठ से तो मुक्ति दिला दी किन्तु एक कैंची पेट में भूल गए, वाकया तीन साल पुराना है, पेट में लगातार दर्द रहने की वजह से हाल ही में एक्स-रे करवाने पर पेट में कैंची होने की बात पता चली...

मामा-भांजी में था इश्क का रिश्ता लेकिन हुआ दर्दनाक अंत ?

गुजरात के शहर नाडियाद में एक प्रेमी जोड़े ने बीते गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इनमें मामा-भांजी का रिश्ता था, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है, नाडियाद-पेटलाद रेलवे फाटक के पास गुरुवार को प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की थी, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शवों को नाडियाद के सिविल हॉस्पिटल भेजा, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक लड़के का नाम हर्षदभाई भानुभाई परमार (21) और लड़की का नाम अंजनाबेन मफतलाल है, लड़का पिछले दो दिनों से, जबकि लड़की बीते दिन सुबह 11 बजे से घर से लापता थी, प्रेमी जोड़े में मामा-भांजी का रिश्ता होने की बात सामने आई है ...

एक शख्स की मौत लेकिन अंतिम संस्कार दो बार..जानिए आखिर क्यों...?

अरविंद गोंडलिया, सूरत। शहर में बुधवार को एक ऐसा वाक्या हुआ, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना रहा। मामला था इस्लाम धर्म अपनाने वाले एक हिंदु युवक की मौत का ...

उठी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनाव प्रणाली पर उंगली ?

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले में बोगस वोटर कार्ड बनाने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ हुआ है। महानगरपालिका, जिला परिषद और पंचायत समिति के हाल ही में हुए चुनाव के बाद हुए इस खुलासे ने राजनीतिक हलको में सनसनी

40 की उम्र में यूपी के दूल्हे की फजीहत, 17 की दुल्हन ने...?

40 की उम्र में यूपी के दूल्हे की फजीहत, 17 की दुल्हन ने...धनबाद.झारखंड के धनबाद जिला स्थित धनसार में एक लड़की ने जो किया वो चर्चा का विषय बना हुआ है यहां एक लड़की ने शादी से इस लिए इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा उसकी उम्र से दुगुना से भी अधिक बड़ा था .

ठेला खंचने वाला आज है - अरबपति


वर्ष 1971 में जो शख्स मुंबई की सड़कों पर ठेले घसीट कर अपना गुजारा करता था वो अरब पति कैसे बन गया। पेश है कृपाशंकर सिंह की कहानी- कृपाशंकर सिंह जब दिसंबर 1971 में जौनपुर के सहोदरपुर गांव से मुंबई पहुंचे तब उनके पास न तो सिर छुपाने के लिए खुद को घर था और न ही रोजी रोटी के लिए कोई पुख्ता रोजगार। वे सब्जी बेचनेवालों को ठेले पर आलू, प्याज़ वगैरह लाद कर

सेक्स - इन कैप्सूलों का इस्तेमाल तो सावधान ?


 अजमेर.सेक्स शक्ति बढ़ाने के लिए बाजारों में बिक रहे आयुर्वेद कैप्सूलों में एक अनोखा घपला सामने आया है। आयुर्वेद के नाम से बेची जा रही दवाओं में एलोपैथिक वियाग्रा की मिलावट पाई गई है। इन दवाओं में बताई गई रजत और स्वर्ण भस्म का

यह है वो दरवाज़ा जिसे दुश्मन कभी नहीं भेद पाए ?

शासक फिरोज शाह तुगलक के उन योगदान के बारे में जिसने राज्य की तस्वीर ही बदल दी, बरसी गेट / द्वार हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में स्थित है, बरसी द्वार का निर्माण अला उद्वीन खिलजी ने बाहरी आक्रमण से रक्षा के लिए कराया था, यह द्वार हांसी बाजार के

Friday, 24 February 2012

समय सीमा में ही निपटें दया याचिकाएं- सुप्रीम कोर्ट

एक समय सीमा में ही निपटें दया याचिकाएंदया याचिकाओं पर सुनवाई के लिए एक समय सीमा निर्धारित की ही जानी चाहिए। अब जबकि सुप्रीम कोर्ट आगे आया, तो यह काम भी होगा।


सुप्रीम कोर्ट ने बढ़िया पहल की है न्यायपालिक अपना काम करती है यानी, जिस अपराधी का अपराध सजा-ए-मौत के योग्य होता है, उसको सजा सुना देती है, मगर इस तरह के सभी मामलों में सरकार अपना काम ठीक से नहीं करती, लिहाजा, राष्ट्रपति के पास पहुंचने वाली दया याचिकाएं अनंतकाल तक लटकी रहती हैं यही हाल राज्यपालों के पास पहुंचने वाली याचिकाओं का

गुजरात के लिए दंगे नई बात नहीं - नरेंद्र मोदी

गुजरात के लिए दंगे नई बात नहीं
अहमदाबाद, हर छोटी बड़ी घटना के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गुजरात में दंगे होना कोई नई बात नहीं है मोदी ने कहा कि गुजरात में 1714 से दंगे हो रहे हैं उनके जन्म

कांग्रेस-रालोद के चार युवा नेता पहुंचे ?

गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में गुरुवार को आयोजित रैलियों को संबोधित करने के लिए कांग्रेस-रालोद के चार युवा नेता पहुंचे कांग्रेस महासचिव राहुल

एनआरएचएम घोटाला : यूपी के 30 जिलों में सीबीआई की छापेमारी ?

लखनऊ, चुनावी माहौल के बीच एनआरएचएम घोटाला मामले में एक बार फिर शुरु हुई बड़ी कार्रवाई यूपी के करीब 30 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है, छापेमारी की ये कार्रवाई उत्‍तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में एकसाथ चल रही है छापा मारने के साथ ही सीबीआई ने दवा आपूर्ति संबंधी चार नए केस भी दर्ज कराए हैं, लखनऊ में 22 ठिकानों पर छापेमारी के साथ-साथ कानपुर मेरठ, बुलंदशहर, बिजनोर, मुरादाबाद, बरेली और गाजीपुर में भी पड़े छापे प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी छापेमारी सप्लायर्स और ठेकेदारों के ठिकानों पर की जा रही है इनमैं सबसे बड़ा ठेकेदार गुड्डू खान है .

अजित सिंह की सभा में लेडी डांसरों के कपड़े फाड़ उठाने की कोशिश ?

मेरठ. सरधना से रालोद-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी याकूब कुरैशी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में शर्मसार कर देने वाली घटना घटी यहां भीड़ जुटाने के लिए आई लेडी डांसरों के साथ जमकर बदसलूकी की गई उनके कपड़े फाड़ डाले गए छेड़छाड़ कर उन्हें उठाने

नगमा को मंच पर ही छेड़ने लगे कांग्रेस उम्‍मीदवार - हुसैन अहमद अंसारी

 बिजनौर में अभिनेत्री नगमा के साथ बरहापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने जनसभा के दौरान के साथ आपत्तिजनक हरकत की नगमा इससे नाराज हो गईं और मंच छोड़ कर चली गईं बीजेपी उनके बचाव में आई है

जानकारी के मुताबिक, बीते बुधवार को बरहापुर से कांग्रेस प्रत्याशी हुसैन अहमद अंसारी ने नगमा को माला पहनाते वक्त उनके कंधे पर हाथ रखने की कोशिश की इसपर अभिनेत्री नगमा ने उनका हाथ झटक दिया हुसैन अंसारी यहीं नहीं रुके और नगमा की आंख और जुल्फों की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर दिए मंच पर कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी भी मौजूद थे .

सुअर - जन्‍म लेते ही बच्‍ची को उठा ले गया ?

मध्‍य प्रदेश के गुना में अस्‍पताल प्रशासन की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है यहां कुंभराज स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक महिला ने सड़क पर बच्‍चे को जन्‍म दिया और तो और, इसकी सूचना अस्‍पताल के स्‍टाफ को दिए जाने के बावजूद किसी ने जच्‍चा-बच्‍चा की सुध नहीं ली नतीजा हुआ कि तत्‍काल नवजात को सुअर खींच कर ले गया स्‍थानीय लोगों की मदद से

Wednesday, 22 February 2012

चुनावी मंच पर ही ले रहे थे पैसे.. 'तीसरी आंख' में हुए कैद ?

लखनऊ। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी भी चुनाव आयोग की नजरों में आ गए हैं, आयोग ने सोमवार को जयंत के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस जारी किया है, मथुरा में चुनावी सभा के दौरान जयंत चौधरी स्थानीय नेता से पैसे लेते हुए कैमरे में कैद किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (नगर) राम अवतार रमन ने बताया कि जयंत से स्पष्टीकरण मांगा गया है, कैमरा फुटेज के मुताबिक रविवार को गोवर्धन क्षेत्र में जनसभा में 70 हजार के करेंसी नोट लिए थे. जयंत मथुरा से सांसद हैं, विधानसभा चुनाव में भी वह मांठ विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इंटरव्यू : चुनाव बाद यूपी को एक 'अच्छा चेहरा' देगी कांग्रेस ?

लखनऊ, कांग्रेस नेता व केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल लगातार उप्र में पार्टी के चुनाव अभियान से जुड़े हैं, मंगलवार को वे लखनऊ में थे, इस दौरान उनसे लंबी बातचीत की, इस दौरान वे अपने टैबलेट पर केन्द्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के भेजे ई-मेल भी चेक करते रहे, प्रस्तुत है उसके अंश...

बहुमत अभी दूर.. मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए कलह शुरु ?

लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा में किसका राज होगा ये 6 मार्च की शाम तक पता चलेगा। लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जे के लिए अभी से दलों में अंदर ही जुबानी जंग छिड़ी हुई है। चुनावी मुकाबले में भाजपा भले किसी भी नंबर पर खड़ी हो, लेकिन मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कह दिया कि पार्टी को बहुमत मिला तो उमा भारती मुख्यमंत्री होंगी। इससे पहले दूसरे दलों में भी मुख्यमंत्री

बाबा रामदेव के नहले पर दिग्विजय सिंह ने मारा दहला ?

बाबा रामदेव मंगलवार को मतदाता जागरूक अभियान के तहत नोएडा पहुंचे। उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व बताते हुए सभी से चुनाव में योग्य व्यक्तियों को वोट करके लोकतंत्र को लूटतंत्र बनने से बचाने की अपील की, बाबा ने कहा कि कांग्रेस के लिए योग गुरु देशद्रोही जैसा है,

आचार संहिता के मामले में क्या कर सकता है चुनाव आयोग ?

एसवाई कुरैशी, मुख्य चुनाव आयुक्त-  केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद और इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी नोटिस के बाद जब चुनाव आयोग ने यही कार्रवाई राहुल गांधी पर की तो कांग्रेसी खेमे में हलचल मचना स्वाभाविक था. कानपुर में एक रोड शो के

यूपी की मुख्यमंत्री मायावती हैं पत्थरदिल महिला ?

जालौन। भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने मुख्यमंत्री मायावती को ‘पत्थरदिल महिला’ करार देते हुए कहा कि बसपा अध्यक्ष ने जनता के खून-पसीने की कमाई को पत्थरों के स्मारक तथा पार्क बनवाने में खर्च करके इसका सुबूत दिया है.

'विकास चाहिए तो कांग्रेस, वायदा चाहिए तो सपा-बसपा व भाजपा'

आगरा. जनता को यदि विकास चाहिए तो केवल कांग्रेस इस कसौटी पर खरी उतरेगी। सपा, बसपा व भाजपा जनता से वोट लेने के लिए झूठे वायदे करती है। यह क हना था कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का, जो मंगलवार को आगरा के कोठी मीना बाजार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। 
उन्होंने कहा

रोजी-रोटी की तलाश में बाहर गए लोगों को 'भिखारी' कहती है कांग्रेस ?

आगरा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस रोजी-रोटी की तलाश में सूबे से बाहर गए लोगों को भिखारी कह कर यहां के लोगों का अपमान कर रही है। एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, "सूबे के साथ-साथ केंद्र में भी सबसे अधिक शासन कांग्रेस ने ही किया। लेकिन उसकी गलत नीतियों की वजह से ही महंगाई बढ़ी और लोगों का पलायन हुआ.

अंकल मेरे पापा को नौकरी दिला दो... ?

तरुणतरुण और उसके पिता दोनों के पास चाह कर भी करने के लिए कुछ नहीं है, कानपुर की सुदर्शन हरिजन बस्ती. कई घरों पर राजनीतिक पार्टियों के झंडे लहरा रहे हैं. क्या बसपा, क्या सपा, क्या भाजपा और क्या कांग्रेस. किसी के कम किसी के ज़्यादा, लेकिन सभी प्रमुख पार्टियाँ अपने लहराते झंडों के माध्यम से अपनी उपस्थिति

बिहारी बाबू की 'खामोशी' पर तालियाँ ?

कानपुर में एक सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस की खिंचाई की, बसपा की खिंचाई की और समाजवादी पार्टी को भी नहीं छोड़ा. भाजपा के लिए वोट मांगते-मांगते उन्होंने बिहार का उदाहरण देना शुरू किया. बिहार को विकास का मॉडल

ग्राउंड रिपोर्ट : इस बार पश्चिमी यूपी में बंटेगा जाट वोट ?


उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिए बुधवार को पहले दौर का मतदान हो गया है, लेकिन राज्य में काबिज बसपा को विरोधी दल उखाड़ सकेंगे, यह बात आने वाले कुछ दिन साफ करेंगे। यह बात तय है कि उत्तर प्रदेश में लोकदल-कांग्रेस गठबंधन हो, समाजवादी पार्टी हो या फिर भाजपा सभी का मुकाबला है बसपा से ही। सीटें बदलने के साथ दावेदार पार्टी बदल जाती है, लेकिन इस क्षेत्र की अधिकांश सीटों पर बसपा मुकाबले में जरूर बनी हुई है। 

सियासत के दंगल से जिस्म तक का सौदा, यहां सजा है बाजार ?


लखनऊ।दुनिया के हर मर्ज की दवा बन चुका फेसबुक आज इनसा -इक्‍लोपीडिया की तरह काम कर रहा है। पिछले साल हुए अन्ना के आंदोलन में संजीवनी फूंकने के लिये चर्चा में आए फेसबुक पर दुनिया के हर सवाल का जवाब मौजूद है।

Saturday, 18 February 2012

यह क्या है मीरा ? पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा की हॉट तस्वीरें ?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस फिर से चर्चा में हैं, मीरा का पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर शोएब अख्तर के साथ दो सालों तक रोमांस चला था, पाकिस्तान की इस हॉट एक्ट्रेस ने जब शोएब से डेटिंग शुरू की थी तब वे नेशनल टींम में खेल रहे थे, आपको याद दिला दें कि वे अचानक सुर्खियों में तब आईं थीं जब उन्होंने मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट पर आरोप लगाए थे, मीरा ने कहा था कि महेश भट्ट ने उनका शारीरिक शोषण किया और उन्हें थप्पड़ भी मारे, मीरा ने अपने बॉलीवुड करियर के दौरान

तालिबान से गुपचुप बात कर रहा है अमेरिका ?


इस्लामाबाद. अफगानिस्तान और इससे सटे पाकिस्तान के इलाकों में ता लिबान से सीधी लड़ाई में अब तक पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके अमेरि का ने अब बातचीत का रास्ता पकड़ने का फैसला किया है, शायद यही वजह है कि अमेरिका पूरे क्षेत्र में शांति के लिए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ मिलकर तालिबान से गुप चुप बात कर रहा है.
 
अमेरिकी अखबार वॉलस्ट्रीट जर्नल को दिएगए इंटरव्यू में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने माना कि अमेरिका सरकार, अफगानी सरकार के साथ बातचीत हुई है, कई बार हम सबने बातचीत की है, जिसमें तालिबान भी शामिल रहा है, बराक ओबामा ने अफगानिस्तान में तालिबान और अल कायदा के खिलाफ एक दशक से चल रही जंग को खत्म करने के लिए डेड लाइन तय कर दी है, अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना इस साल के आखिर से वापसी करना शुरू करेगी, तालिबान से शांति वार्ता को जंग खत्म करने की ओर से अहम कदम माना जा रहा है.

इंदौर: 15 लड़कों ने 2 लड़कियों से किया गैंगरेप, बनाया एमएमएस ?


इंदौर, जिले में दो युवतियों के साथ गैंग रेप और एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है, मुख्य आरोपी स्थानीय पार्षद का बेटा है, उसने अपने 15 साथियों के मिलकर इन युवतियों के साथ 8 दिन पहले रेप किया था। शनिवार को पीड़ित युवतियां

अमेरिका में उठी मांग, बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करो ?


वॉशिंगटन. अमेरिका और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ने के आसार बनते दिख रहे हैं। एक तरफ  अमेरिकी संसद में पाकिस्तान के अशांत इलाके बलूचिस्तान की आज़ादी की मांग उठी है, वहीं पाकिस्तान ने साफ कर दिया है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो वह अमेरिका की मदद नहीं करेगा। 

सौदा नहीं पटने पर बच्‍चों को खा जाने वाले गिरोह ?


नई दिल्‍ली/मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में बच्‍चा चुराने वाले एक अंतरराज्‍यीय गिरोह का पता चला है, इस गिरोह के सदस्‍य नरभक्षी बताए जाते हैं, पता चला है कि मनमाफिक पैसा नहीं मिलने पर गिरोह के सदस्‍य अगवा किए गए बच्‍चों को भून कर खा जाया करते थे.

वीपी सिंह के फतेहपुर में कांग्रेस को जीत की आस ?


फतेहपुर। रात के दस बजे हैं। 75 वर्षीय कांग्रेस नेता प्रेमदत्त तिवारी का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। वे दिन भर गांवों में प्रचार के बाद लौटकर लेटे हैं। दो बार विधायक रहे तिवारी को उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस की कोंपलें जरूर फूटेंगी। चालीस साल तक एकछत्र कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहे फतेहपुर में बसपा का कब्जा है। छह विधानसभा सीटें

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में सियासी दंगल का केंद्र बने मुसलमान ?


लखनऊ। उप्र के चुनावी संग्राम में एक -दूसरे पर तीखे शब्द बाण छोड़ रहे राजनीतिक दलों की मुहिम वस्तुत: मुसलमानों के गिर्द घूमने लगी है। सभी मुख्यत: इसी कौम को लेकर अपने-अपने ढंग से समीक रण साधने में मशगूल हैं, प्रदेश में अपने सियासी भाग्य की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे सपा और कांग्रेस जहां मुसलमानों को आरक्षण देने के पक्ष में तरह-तरह की राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं भाजपा अपनी सभाओं में क थित ‘मुस्लिम आरक्षण’ की मुखालफत करके हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश में है।

Thursday, 16 February 2012


कहाँ हैं बहुजन समाज पार्टी के पुराने दिग्गज?

राजबहादुर
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री मायावती इस समय विधान सभा चुनाव में एक कड़ी राजनीतिक चुनौती का सामना कर रही हैं, क्योंकि ‘बहुजन से सर्वजन की राजनीति’ में उनके बहुत से साथी पीछे

वोट नहीं तो चाट का मज़ा ?

मतदाता
उत्तर प्रदेश की जिन 56 विधान सभा सीटों पर बुधवार को मतदान हो रहा था, उनमे अमेठी चुनाव क्षेत्र भी शामिल है, अमेठी संसदीय क्षेत्र एक लंबे अरसे से गाँधी परिवार का गढ़ रहा है और इसपर ख़ास नज़र भी रही है और उम्मीद भी.

सेबी चेयरमैन माधवी बुच का काला कारनामा सबके सामने...

आम हिंदुस्तानी जो वाणिज्य और आर्थिक घोटालों की भाषा नहीं समझता उसके मन में सवाल उठता है कि सेबी चेयरमैन माधवी बुच ने क्या अपराध ...